नई दिल्ली: दिल्ली के स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन शनिवार को किया गया है। वहीं दिल्ली के कालकाजी स्थित स्कूल में आयोजित मेगा पीटीएम में दिल्ली के सीएम आतिशी पहुंचीं और इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत की. बच्चों ने भी सीएम आतिशी के सवालों के मजेदार जवाब दिए. इस दौरान सीएम आतिशी ने अभिभावकों से स्कूलों के बारे में उनकी राय जानी और उनकी समस्या भी पूछी.
सीएम आतिशी से मिलकर अभिभावक काफी खुश नजर आए. बता दें राजधानी दिल्ली के स्कूलों में महीने के अंतिम शनिवार को मेगा पीटीएम का आयोजन किया जाता है.
![सीएम आतिशी ने क्लास में छोटे बच्चों से की बातचीत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-12-2024/del-sed-01-vis-dl10010_28122024113449_2812f_1735365889_170.jpg)
छोटे बच्चों ने कहा-स्कूल आना अच्छा लगता है
इस मौके पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि आज दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में मेगा पीटीएम बुलाई गई है और मैं कालकाजी स्थित स्कूल में पहुंची हूं आज दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों में बच्चों के माता-पिता टीचर्स से से मिलने आ रहे हैं. मेगा पेटीएम एक ऐसी शुरुआत है जिसको अरविंद केजरीवाल की सरकार ने शुरू किया है. पहले मेगा पीटीएम सिर्फ प्राइवेट स्कूलों में होती थी. सरकारी स्कूल के बच्चों के माता-पिता को कभी मौका नहीं मिल पाता था कि वह अपने बच्चों की शिक्षा के बारे में अपने टीचर से बातचीत कर सकें पिछले 10 सालों से लगातार मेगा पीटीएम जारी है और मुझे आज खुशी है कि बारिश होने के बावजूद भी मेगा पीटीएम में माता-पिता बड़ी संख्या में स्कूल में आए हैं.
मुख्यमंत्री आतिशी ने अभिभावकों से लीया फीडबैक
CM आतिशी ने कहा कि मैंने यहां पर कई अभिभावकों से बातचीत की है बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों के शिक्षा से काफी खुश हैं इस तरह के प्रयास से जहां बच्चे आगे बढ़ेंगे तो वहीं अगर बच्चे पढ़ेंगे तो हमारा देश भी आगे बढ़ेगा. आज हमने बच्चों से बात की तो उन्होंने बताया कि स्कूल आने को उनका मन करता है इससे पता चलता है कि स्कूल अच्छे हैं. उनका पढ़ाई में मन लग रहा है वहीं बच्चों के माता-पिता ने बताया कि पढ़ाई अच्छी होती है आज बच्चे अंग्रेजी में गिनती गिनते हैं और फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हैं.
वहीं कालकाजी स्थित सर्वोदय विद्यालय में बच्चे मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित नजर आए. बच्चों ने बताया कि हमारे स्कूल में अच्छी पढ़ाई होती है और आज मुख्यमंत्री आई थीं हमने उनसे बातचीत की. उन्होंने हमारी पढ़ाई के बारे में जाना और हमने अपनी पढ़ाई के बारे में उनको बताया. वही स्कूल में आए माता-पिता और शिक्षकों ने भी बताया कि आज हम लोगों को बहुत अच्छा लगा कि हमारे स्कूल में मुख्यमंत्री आई हैं.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में 30 दिसंबर तक बंद रहेंगे पहली से 8वीं तक के स्कूल, बारिश-ठंड के मद्देनजर लिया गया फैसला
ये भी पढ़ें- दिल्ली में आ गया सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर; जानिए- 2025 में स्कूल-ऑफिस कितने दिन बंद रहेंगे?