नई दिल्ली: दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. पक्ष-विपक्ष के वार-पलटवार के बीच उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने महिला सम्मान योजना की जांच के आदेश दिए हैं. LG ने इसे लेकर एक लेटर भी जारी किया है. उन्होंने इस संबंध में डिविजनल कमिश्नर को जांच का जिम्मा सौंपा है. उपराज्यपाल ने लोगों के डेटा को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि डेटा की गोपनीयता भंग की जा रही है. LG ने कांग्रेस के आरोपों की जांच का भी आदेश दिया है. दरअसल पिछले दिनों कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने LG को महिला सम्मान योजना के लिए चिट्ठी लिखी थी. जिसमें उन्होंने महिला सम्मान योजना की जांच की मांग की थी.
LG की ओर से क्या कहा गया?
दिल्ली के उपराज्यपाल ने अपने आदेश में संदीप दीक्षित की चिट्ठी का जिक्र किया और कहा कि गैर-सरकारी लोग दिल्ली में महिलाओं से फॉर्म भरवा रहे हैं और उनका व्यक्तिगत डेटा एकत्र कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि अगर आप सत्ता में आती है तो इस विवरण का उपयोग उन्हें 2100 रुपये मासिक भत्ता देने के लिए किया जाएगा. इसलिए डेटा की गोपनीयता को लेकर मामले में जांच की जाए. इसके अलावा, 'पुलिस आयुक्त फील्ड अधिकारियों को निर्देश दे सकते हैं कि वे ऐसे लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई करें जो लाभ देने की आड़ में भोले-भाले नागरिकों की निजी जानकारी एकत्र करके उनकी निजता का उल्लंघन कर रहे हैं. डीसीपी को सरकारी योजनाओं के फर्जी नामांकन के लिए शिविर आयोजित करने वाले निजी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की सलाह दी जा सकती है.'
इससे पहले कुछ दिन पहले ही दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से पब्लिक नोटिस जारी किया गया था. जिसमें उन्होंने लिखा है कि एक राजनीतिक पार्टी महिलाओं को 2100 रुपये महीने देने का दावा कर रही है लेकिन विभाग की ओर से ये स्पष्ट किया जाता है कि इस तरह की किसी स्कीम के बारे में सूचित नहीं किया गया है. विभाग ने इन योजनाओं के लिए प्रार्थना पत्र लेने-देने के खिलाफ सार्वजनिक नोटिस जारी कर लोगों से अपील की है. इसी तरह दिल्ली सरकार के परिवार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव की तरफ से सार्वजनिक सूचना जारी कर स्पष्ट किया कि दिल्ली सरकार के पास आज तक कोई ऐसी कथित "संजीवनी योजना" अस्तित्व में नहीं है. जिस पर जमकर बवाल हुआ.
विपक्ष ने लगाए धोखा करने के आरोप
दक्षिणी दिल्ली से पूर्व बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी पर महिला सम्मान और संजीवनी योजना के रजिस्ट्रेशन पर सवाल उठाए और इन दोनों को फ्रॉड बताया है, साथ ही इसके लिए आम आदमी पार्टी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की हैं. वहीं यूथ कांग्रेस की तरफ से आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. अरविंद केजरीवाल पर गुमराह करने और धोखा देने का आरोप लगाया. वहीं 2100 रुपये मासिक भुगतान करने की आम आदमी पार्टी की घोषणा को लेकर एक महिला ने दक्षिणी दिल्ली में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कहा कि महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत की जांच कर रहे हैं, जिसमें महिला सम्मान योजना के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है.
महिला सम्मान योजना के पंजीकरण के लिए लग रही लंबी लाइनें
वहीं इस सब के बीच दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी के विधायक दफ्तरों के बाहर महिलाओं, लड़कियों और बुजुर्गों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं. महिलाएं अपने वोटर आईडी कार्ड के साथ इस योजना का लाभ लेने के लिए कतार में खड़ी हैं.
ये भी पढ़ें- महिला सम्मान योजना के पंजीकरण के लिए AAP विधायकों के दफ्तरों के बाहर भीड़
ये भी पढ़ें- महिला सम्मान योजना के खिलाफ नोटिफिकेशन आने के बावजूद बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन करा रही महिलाएं