हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर रहें सावधान! कहीं विदेश जाने के नाम पर आप तो नहीं हो रहे ठगी का शिकार! धोखाधड़ी से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान - ABROAD SENDING FRAUD

फर्जी ट्रैवल एजेंट लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी का शिकार बनाते हैं, इनसे बचने के लिए सावधानी बरतने की जरुरत है.

abroad sending Fraud
abroad sending Fraud (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 10, 2024, 2:53 PM IST

हिसार:हरियाणा में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आते हैं. लोगों की विदेश जाने की इच्छा का फायदा उठाकर फर्जी ट्रैवल एजेंट वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विज्ञापन के माध्यम से लोगों को चूना लगाते हैं. दूसरे देशों में तो भेज देते हैं, लेकिन जंगलों, समुद्री रास्तों, सड़क मार्ग द्वारा पैदल नार्वे, कंटेनरों द्वारा अवैध तरीके से सीमा पार कराते हैं. विदेश जा रहे लोगों के पासपोर्ट आदि दस्तावेज अपराधियों द्वारा छीन लिए जाते हैं. आप या आपके अपनों को ऐसी मुसीबतों का सामना न करना पड़े. इसके लिए ये पूरी रिपोर्ट विस्तार से पढ़ें.

हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने विदेश जाने के इच्छुक लोगों को फर्जी ट्रैवल एजेंटों से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि विदेश जाने के इच्छुक लोग जागरुकता के अभाव में अक्सर फर्जी ट्रैवल एजेंटों का शिकार बनकर लाखों रुपये गंवा बैठते हैं. लोगों को ऐसे फर्जी ट्रैवल एजेंटों से सावधान रहने की जरूरत है. विदेश जाने के लिए वीजा लगवाने से पहले एजेंट के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंट की ही सेवाएं लें.

लोगों को ऐसे चूना लगाते हैं फर्जी ट्रैवल एजेंट:पुलिस अधीक्षक ने कहा कि काफी संख्या में लोग विदेश जाने की इच्छा रखते हैं. लोगों की इस इच्छा का फायदा उठाकर फर्जी ट्रैवल एजेंट वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विज्ञापन के द्वारा लोगों से संपर्क करते हैं. ये लोग पीड़ितों को तब झांसे में फंसा लेते हैं, जब सोशल मीडिया पर प्रसारित नकली यात्रा विज्ञापनों का जवाब देते हैं.

इसके बाद एजेंटों द्वारा तरह-तरह के लालच देकर पैसे हड़प लिए जाते हैं. बहुत से मामलों में एजेंट आम लोगों को अवैध तरीके से सीमावर्ती दूसरे देशों में भेज देते हैं. वहां, जंगलों इत्यादि के रास्ते से सीमा पार करवाते हैं. जिससे लोगों की जान पर भी खतरा बना रहता है. वहीं, विदेश जाने वाले लोगों से गलत काम भी करवाए जाते हैं. इसलिए हमें ऐसे भ्रामक विज्ञापनों से बचकर रहना चाहिए और थोड़ी सी सावधानी आपको ठगी का शिकार होने से बचा सकती है.

मान्यता प्राप्त एजेंट से संपर्क करें: विदेश जाने से संबंधित कार्यों को लेकर हमेशा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंट से संपर्क करें और किसी भी तरह की फीस देने से पहले इस एजेंट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि किसी भी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दाखिले के समय किसी भी तरह का कैश पेमेंट न करें. बल्कि सारे भुगतान बैंक के जरिए ही करें और जो आपको ऑफर लेटर दिया जाता है. उसके ऊपर यूनिवर्सिटी का ईमेल आईडी होता है. उस आईडी पर मेल करके ऑफर लेटर के बारे जानकारी प्राप्त करे कि वो उन्होंने इश्यू किया है या नहीं.

ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर रहें सावधान!, कपल ने फर्जी आईडी बनाकर युवक से ठग लिए 25 लाख रुपए

ये भी पढ़ें:4 साइबर ठगों ने देशभर में की 7 करोड़ से ज्यादा की ठगी, गुरुग्राम पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details