पटना: सीबीएसईने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया है. शिवहर के छात्र अभिमन्यु कुमार झा ने 95% फीसदी अंक लाकर मैट्रिक में जिला टॉपर बन गया है.
10वीं का रिजल्ट जारी:दरअसल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को अचानक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया. इसके बाद स्टूडेंट्स ने अपने रिजल्ट देखने शुरू किया. इसी बीच शिवहर के पिपराही प्रखंड के अम्बा दक्षिणी निवासी रविंद्र कुमार झा के सुपुत्र अभिमन्यु कुमार झा ने 10 वीं में 95% अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया है.
डीएवी से की पढ़ाई:इस संबंध में अभिमन्यु ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई डीएवी से किया है. इसके साथ ही कुछ विषय की अलग से कोचिंग भी ली. वह 5 वर्षों से निरंतर अध्ययन करते आ रहे थे. ऐसे में इस साल 10वी की परीक्षा में उन्हें बेहतरीन सफलता मिली. अभिमन्यु ने बताया कि वह प्रतिदिन 4 से 5 घंटे स्कूल और कोचिंग के अलावा पढ़ाई किया करते थे. साथ ही सभी विषयों पर बराबर का ध्यान रखते थे.
गाना सुन मन को कंसंट्रेट करते:उन्होंने बताया कि उनकी हॉबी क्रिकेट खेलना है और संगीत सुनना है. संगीत में वह पुराने सॉन्ग सुना करते हैं. जब भी पढ़ाई के दौरान माइंड को रिलैक्स रखना होता था उन्हें 15 मिनट का ब्रेक लेकर वह गाने सुनते है. जिससे उन्हें कंसंट्रेट करने में आसानी होती. दसवीं बोर्ड की तैयारी के दौरान अपने पांचो विषय पर अभिमन्यु बराबर का ध्यान रखते थे. जिस वजह से उन्हें 500 में से 475 अंक प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि उसे रिजल्ट की जानकारी उनके गुरु मुकुंद कुमार सिंह के द्वारा प्राप्त हुआ.
"मैं स्कूल और कोचिंग के अलावा रोज 4 से 5 घंटे पढ़ाई करता हूं. सभी विषयों पर बराबर का ध्यान रखता था. मैं आईआईटी और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना चाहता हूं." - अभिमन्यु, छात्र
व्यवसायी है अभिमन्यु के पिता: बता दें कि अभिमन्यु के पिता एक व्यवसाय है, जो अंबा दक्षिणी में स्टेशनरी का दुकान चलाते हैं. उनकी माता अनुपम झा ग्रहणी है. अभिमन्यु आगे साइंस लेकर आईआईटी और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना चाहते है. अभिमन्यु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरू मुकुंद कुमार सिंह को दिया है. वहीं, सफलता के बाद माता-पिता सह परिजनों में खुशी की लहर है. सभी जगह से बधाई देने का ताता लगा हुआ है.
इसे भी पढ़े- CBSE ने जारी किया 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट, इस बार नहीं आई टॉपर्स की सूची - CBSE Board Results 2024