दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में जल संकट को लेकर AAP ने एलजी को लिखी चिट्ठी, पार्टी के सांसद व विधायक सुबह 11 बजे करेंगे मुलाकात - AAP MPs and MLAs to meet LG

AAP MPs and MLAs to meet LG: दिल्ली के जल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी ने एलजी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि रविवार को आप सांसद और विधायक उनसे मुलाकात करेंगे. पत्र में हरियाणा सरकार पर पर्याप्त मात्रा में पानी न छोड़ने का भी आरोप लगाया है.

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 22, 2024, 11:01 PM IST

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी में जल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज कुमार गुप्ता ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि दिल्ली में जल संकट को लेकर AAP के तमाम सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेता कल सुबह 11 बजे आपसे मिलने आ रहे हैं.

पत्र में लिखा है, जैसा कि आपको ज्ञात है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली जल संकट का सामना कर रही है. हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली के हिस्से का पूरा पानी नहीं छोड़ने की वजह से यह जल संकट बढ़ा है. उसपर हीट वेव ने दिल्ली में पानी की मांग को और बढ़ा दिया है. ऐसे में हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली के हक का पूरा पानी नहीं छोड़े जाने के कारण जल संकट और गहरा गया है. दिल्ली में प्रतिदिन करीब 1005 मिलियन गैलन (एमजीडी) पानी की सप्लाई होती है. चूंकि दिल्ली अपनी पानी की जरूरतें पूरी करने के लिए पूरी तरह से पड़ोसी राज्यों पर निर्भर है. 1005 एमजीडी पानी में से दिल्ली को हरियाणा से 613 एमजीडी पानी मिलना चाहिए, लेकिन हरियाणा से 513 एमजीडी से भी कम पानी मिल रहा है.

इसमें आगे लिखा है, इस वजह से दिल्ली के 28 लाख से ज्यादा लोगों को अपने हक का पानी नहीं मिल पा रहा है. दिल्ली की जलमंत्री आतिशी ने पानी के लिए केंद्र और हरियाणा सरकार के साथ-साथ हिमाचल सरकार से बात की. हिमाचल पानी देने को तैयार है, लेकिन वह पानी हरियाणा से होकर दिल्ली आना है. इसके लिए हरियाणा सरकार ने मना कर दिया. इसके बाद दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट गई. दिल्ली सरकार के अफसरों ने हरियाणा सरकार से बात की. जलमंत्री ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी, लेकिन इन सब के बाद भी हरियाणा ने दिल्ली को पानी नहीं दिया.

यह भी पढ़ें-IAS आशीष चंद्र वर्मा को मिली दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव की जिम्मेदारी, एलजी ने दिए आदेश

उन्होंने लिखा, दिल्लीवालों को अपने हक का पूरा पानी नहीं मिलने से आहत जलमंत्री आतिशी 21 जून 2024 से जंगपुरा के भोगल में अनिश्चितकालीन अनशन 'पानी सत्याग्रह' कर रही हैं. अतः पानी के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के तमाम सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेता कल सुबह 11 बजे आपसे मिलने आ रहे है. चूंकि दिल्ली में पानी का गंभीर संकट है और दिल्लीवालों को अपने हक का पानी मिलना चाहिए. लिहाजा, इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए हम आपसे मिलने आ रहे हैं. हमें पूरी उम्मीद है के कल हम साथ बैठ कर इस समस्या का हल निकाल लेंगे.

यह भी पढ़ें-आतिशी के 'पानी सत्याग्रह' को सीपीआई का समर्थन, प्रधानमंत्री को अपना कर्तव्य निभाने की दी सलाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details