नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 'वॉकथॉन-वॉक फॉर केजरीवाल' कार्यक्रम का आयोजित किया. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं के हाथ में बैनर था. केजरीवाल ने निभाई जिम्मेदारी अब हमारी बारी. इस कार्यक्रम में केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय भी शामिल हुए.
इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा की सरकार ने दिल्ली के प्रचंड बहुमत से चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बिना किसी सबूत के, बिना किसी FIR के इस चुनाव के बीच उठाकर जेल में डाला है, इसे लेकर दिल्ली के लोगों में बहुत नाराजगी है.