नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच दिल्ली में नेताओं का दल बदल जारी है. आज आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद मनोज तिवारी की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया. AAP कार्यकर्ताओं की बात ने कांग्रेस से हाथ मिलाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए भाजपा का दामन दामन थामा है.
इस दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि आज हमारी पार्टी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्वाइनिंग की है. वह इस बात से नाराज है कि जिस कांग्रेस को आम आदमी पार्टी हमेशा गाली देती थी. भ्रष्टाचारी कहा करती थी और आज उनसे हाथ मिला लिया है. आज आम आदमी पार्टी के अंदर पुराने कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं होती. पुराने कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज किया जा रहा है. उनकी बातें नहीं सुनी जा रही है. आज इन लोगों की इसी बात से नाराज है. इस वजह से पार्टी में आए हैं. भारतीय जनता पार्टी में इन लोगों का हम स्वागत करते हैं और 400 बार का जो नारा है उसकी मजबूती देने में यह भी योगदान निभाएंगे.