नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार से दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह दिलाने के लिए सोमवार को विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में आप विधायकों ने प्रदर्शन किया और '2500 रुपए कब मिलेंगे' के लिखे पोस्टर भी लहराए. इस दौरान आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात कर इस मुद्दे पर बात भी की, लेकिन उनसे कोई आश्वासन नहीं मिला.
आतिशी ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली कैबिनेट में महिलाओं को 2500 रुपए देने की स्कीम पास करने की गारंटी दी थी. 20 फरवरी को भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक हो गई, लेकिन इस स्कीम को पास नहीं किया गया. भाजपा ने मोदी जी का पहला वादा तो तोड़ दिया है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि भाजपा 8 मार्च तक महिलाओं के खाते में 2500 रुपए डालकर मोदी जी की दूसरी गारंटी पूरी करेगी.
सीएम रेखा गुप्ता से मिलीं आतिशी: नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से पिछले दो दिन से समय मांगा हुआ था, लेकिन समय नहीं मिला था. इसलिए आज सत्र के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलने के लिए गए थे. भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने का जो वादा किया था, उस मुद्दे को लेकर सीएम से बात की. हमने सीएम से कहा कि हमें इस बात की चिंता है कि 20 फरवरी को कैबिनेट की पहली बैठक हो गई, लेकिन अभी तक इस पर फैसला नहीं हुआ है.