दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ED दफ्तर में हुए पेश, पेशी से पहले वीडियो जारी कर कहा...मेरी टीम, मेरी ताकत - AMANATULLAH KHAN at ED Office - AMANATULLAH KHAN AT ED OFFICE

Amanatullah khan in ED: मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच झेल रहे आप विधायक अमानतुल्लाह खान आज ईडी के सामने पेश हुए. उन्होंने कहा कि ईडी ने बुलाया है तो मैं आया हूं. वहीं ED के सामने पेश होने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है और उसमें लिखा है कि मेरी टीम मेरी ताकत.

अमानतुल्लाह खान
अमानतुल्लाह खान

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 18, 2024, 1:15 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला दिल्ली के ओखला से AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान से जुड़ा है. दरअसल अमानतुल्लाह खान मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की जांच झेल रहे हैं. इस मामले को लेकर बीते दिनों वो अदालत भी गए थे लेकिन उनको अदालत से राहत नहीं मिली और आज वो ED के सामने पेश हुए. वहीं ED के सामने पेश होने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है और उसमें लिखा है कि मेरी टीम मेरी ताकत.

ED के सामने पेशी से पहले उन्होंने पत्रकारों से बात की और कहा कि ''क्या आपको महसूस हो रहा है कि डर क्या है''. पत्रकारों ने उनसे पूछा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही क्यों आए पहले क्यों ईडी के सामने पेश नहीं हुए तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा आया तो हूं ना..वहीं उन्होंने ये भी कहा कि वक्फ बोर्ड चेयरमैन के पास कोई अधिकार नहीं होते और उनसे पहले जो भर्तियां हुई हैं वो परमानेंट हुई हैं उनके समय में हुई भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर हैं.

ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को ED के सामने 18 अप्रैल को पेश होने का आदेश अदालत के द्वारा दिया गया है. दरअसल वो ED जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था और उन्हें 18 अप्रैल को ED के सामने पेश होने का आदेश दिया.

वहीं पेशी से पहले अमानतुल्लाह खान ने वीडियो जारी कर लिखा ''मेरी टीम मेरी ताकत''. इस वीडियो में वो कुछ लोगों के साथ नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-I.N.D.I.A गठबंधन की रांची रैली में शामिल होंगी सुनीता केजरीवाल, इससे पहले रामलीला मैदान में आई थीं नजर

बता दें आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए दिल्ली वक्फ बोर्ड में गैरकानूनी रूप से भर्ती की और पैसे का लेनदेन हुआ इसी मामले में हुए मनी लोडिंग मामले को लेकर ED की जांच चल रही है इस मामले को लेकर सीबीआई में भी जांच जारी है और इसको लेकर उनके घर पर बीते साल ED की टीम ने छापेमारी भी की थी. तब अमानतुल्लाह खान ने बताया था कि हमारे घर पर ED की टीम घंटों छापेमारी कर रही है लेकिन जांच में उनको कुछ नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें-महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में फैसला सुरक्षित, बृजभूषण बोले- आरोपों की जांच हो, घटना के दिन भारत में नहीं था

ABOUT THE AUTHOR

...view details