नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला दिल्ली के ओखला से AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान से जुड़ा है. दरअसल अमानतुल्लाह खान मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की जांच झेल रहे हैं. इस मामले को लेकर बीते दिनों वो अदालत भी गए थे लेकिन उनको अदालत से राहत नहीं मिली और आज वो ED के सामने पेश हुए. वहीं ED के सामने पेश होने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है और उसमें लिखा है कि मेरी टीम मेरी ताकत.
ED के सामने पेशी से पहले उन्होंने पत्रकारों से बात की और कहा कि ''क्या आपको महसूस हो रहा है कि डर क्या है''. पत्रकारों ने उनसे पूछा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही क्यों आए पहले क्यों ईडी के सामने पेश नहीं हुए तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा आया तो हूं ना..वहीं उन्होंने ये भी कहा कि वक्फ बोर्ड चेयरमैन के पास कोई अधिकार नहीं होते और उनसे पहले जो भर्तियां हुई हैं वो परमानेंट हुई हैं उनके समय में हुई भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर हैं.
ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को ED के सामने 18 अप्रैल को पेश होने का आदेश अदालत के द्वारा दिया गया है. दरअसल वो ED जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था और उन्हें 18 अप्रैल को ED के सामने पेश होने का आदेश दिया.