नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन की दूसरी रैली 21 अप्रैल को झारखंड के रांची में होने जा रही है. इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी शामिल होंगी. उनके साथ पार्टी की तरफ से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी साथ होंगे.
इससे पहले 31 मार्च दिल्ली में इंडिया गठबंधन की रैली में भी आम आदमी पार्टी की तरफ से सुनीता केजरीवाल शामिल हुई थी. यह रैली रामलीला मैदान में हुई थी. अब इंडिया गठबंधन की रांची रैली 21 अप्रैल को प्रस्तावित है. दो दिन पहले आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को दिए स्टार प्रचारक की सूची में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम भेजा था. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया जो तिहाड़ जेल में बंद है उन सब के नाम स्टार प्रचारकों की सूची में आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को दिया है.
बता दें कि दिल्ली में कथित शराब घोटाले के आरोप में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. तब से वह जेल में ही हैं. उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है. आम आदमी पार्टी इसको मुद्दा बना रही है. जेल का जवाब वोट से अभियान भी पार्टी ने शुरू किया है.
वहीं ये कयास लगाये जा रहे थे कि अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल लोकसभा चुनाव के लिए इस बार खुलकर चुनाव प्रचार करेंगी, तो स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम भी शामिल किया गया है. इससे पहले इंडिया गठबंधन के रामलीला मैदान में आयोजित रैली में भी सुनीता केजरीवाल ने मंच साझा किया था. हालांकि सुनीता केजरीवाल पहले भी पति अरविंद केजरीवाल के लिए उनके विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली में चुनाव प्रचार कर चुकी है. लेकिन अब आधिकारिक रूप से पार्टी में उनकी एंट्री हो गई है. वह दिल्ली के अलावा गुजरात और अब झारखंड में भी चुनाव प्रचार करेंगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए AAP ने उम्मीदवार की घोषणा की, जानें किसे दिया मौका ?