नई दिल्ली:दिल्ली शराब घोटाले में मनी लांड्रिंग के मामले की जांच कर रही ईडी की टीम गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची. ईडी की टीम के पहुंचने के साथ ही आम आदमी पार्टी के तमाम मंत्री, नेता व कार्यकर्ता सिविल लाइंस स्थित फ्लैग स्टाफ रोड मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंच गए. हालांकि सुरक्षा कारणों से इस रोड को बंद कर दिया गया और यहां पर भारी तादाद में पुलिस सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है. कुछ घंटे पूछताछ के बाद सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया.
ईटीवी भारत से बातचीत में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि, बीजेपी को भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई केजरीवाल को कमजोर करने की कोशिश से की जा रही है. लेकिन आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. हमलोग एकदम साथ हैं. उन्होंने कहा कि ईडी को आखिर इतनी जल्दबाजी क्यों है? अभी कोर्ट में मामला विचाराधीन है. आज ही दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर सुनवाई की और 22 अप्रैल को अगली सुनवाई है. तो क्या इसका इंतजार नहीं किया जा सकता था.