नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद भाजपा में शामिल हो गए. इसके साथ ही एमसीडी में भाजपा पार्षदों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है. जबकि आम आदमी पार्टी के पार्षदों की संख्या घटकर 124 रह गई है.
एमसीडी में विपक्ष के नेता सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने आज नगर निगम के निर्वाचित पार्षदों में बहुमत खो दिया है. ऐसे में अब उसे सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं रह गया है. वहीं, भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि एमसीडी में वर्तमान में 249 निर्वाचित पार्षद हैं. आम आदमी पार्टी के पास अब केवल 124 पार्षद हैं, जबकि बहुमत का आंकड़ा 125 है, इसलिए AAP ने स्पष्ट रूप से बहुमत खो दिया.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय की तानाशाही ने एमसीडी के कामकाज को ठप कर दिया है. नगर निकाय अपने अनिवार्य कार्यों को करने में सक्षम नहीं है. एमसीडी की सफाई सेवाएं आज सबसे खराब स्थिति में हैं, जबकि मच्छरों के प्रजनन से संबंधित बीमारियां डेंगू और मलेरिया तेजी से फैल रही है, लेकिन मेयर के पास समाधान खोजने का समय नहीं है.