नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी में महज दो दिन पहले शामिल हुए तरुण यादव को पार्टी ने नजफगढ़ विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. तरुण यादव बुधवार को अपनी पत्नी मीणा यादव के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और दुर्गेश पाठक की उपस्थिति में इन्होंने पार्टी की सदस्यता ली थी. शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने नजफगढ़ सीट के लिए उन्हें उम्मीदवार घोषित कर दिया.
दिल्ली सरकार में कैलाश गहलोत के मंत्री पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद यह जगह खाली थी. इसकी भरपाई करने के लिए आम आदमी पार्टी ने तरुण यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया. तरुण यादव की पत्नी मीणा यादव निर्दलीय निगम पार्षद हैं. बुधवार को सांसद संजय सिंह ने दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. इस दौरान उन्होंने तरुण यादव और उनकी पत्नी का "आप" परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि इस चुनाव में बहुत से लोगों ने आम आदमी पार्टी में शामिल होकर चुनावी अभियान को मजबूती देने और अरविंद केजरीवाल का साथ निभाने का संकल्प लिया है.
वहीं, आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि हमारे साथ दिल्ली देहात के बहुत ही मजबूत चेहरे तरुण यादव और उनकी पत्नी मीणा यादव जुड़ गए. तरुण यादव नजफगढ़ क्षेत्र से पिछले कई सालों से सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में काफी एक्टिव हैं. वह हर किसी की मदद करते हैं. उनकी पत्नी मीणा यादव पिछले दो टर्म से निर्दलीय पार्षद हैं.