आप सांसद उम्मीदवार कुलदीप कुमार नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की अपनी सभी चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी ने कोंडली विधानसभा से विधायक कुलदीप कुमार पर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है. कुलदीप कुमार ने कहा कि पार्टी ने उन्हें पार्षद, विधायक के टिकट के बाद अब सासंद का टिकट दिया है, जिसके लिए वह शुक्रगुजार हैं.
उन्होंने बताया कि वह एससी समाज से आते हैं, लेकिन उन्हें जनरल टिकट पर उम्मीदवार बनाया गया है. हम पूर्वी दिल्ली के लोगों के साथ मिलकर यह सीट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की झोली में जरूर डालेंगे. इस सीट पर गठबंधन की जीत होगी क्योंकि यहां के लोग गठबंधन के साथ खड़े हैं. वह इसी इलाके के हैं और हर गली-मोहल्ले से अच्छी तरह वाकिफ हैं. लोग उनपर जरूर भरोसा करेंगे.
यह भी पढ़ें-AAP ने सुशील गुप्ता को कुरुक्षेत्र से 'चुनावी रण' में उतारा, ईटीवी भारत ने की खास बातचीत
वहीं पूर्वी दिल्ली से मौजूदा सांसद गौतम गंभीर को लेकर उन्होंने कहा कि वह सिर्फ कागजों पर सांसद थे, जमीन पर नहीं. मैं मुख्यमंत्री केजरीवाल और अपने कामों को लेकर जनता के बीच जाऊंगा. विधायक होने के नाते मैंने क्षेत्र के लिए बहुत से विकास कार्य किए हैं. वहीं कल्याणपुरी वार्ड का पार्षद रहने के दौरान भी पूरे वार्ड को चमकाया. अब बतौर विधायक मेरे कार्यकाल में चौतरफा विकास हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि सांसद उम्मीदवार बनाए जाने पर वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पार्टी के संगठन मंत्री संदीप पाठक और दिल्ली संयोजक गोपाल राय का धन्यवाद करते हैं.
यह भी पढ़ें-केजरीवाल ने हरियाणा और दिल्ली में अनुभवी नेताओं पर लगाया दांव, जानिए AAP कैंडिडेट के बारे में