दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव : मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ सर्वदलीय बैठक में मतदाताओं के नाम हटाने का उठा मुद्दा - DELHI ELECTION 2025

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव आयोग की बैठक में उठाया मतदाताओं के नाम हटाने का मुद्दा

वोट काटने का मुद्दा
वोट काटने का मुद्दा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 11, 2024, 9:33 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची से नाम काटने का मामला तूल पकड़ रहा है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से लेकर तमाम नेता लगातार कह रहे हैं कि मतदाता सूची में संशोधन का जो काम चल रहा है, इसमें बीजेपी की शिकायत पर भारी पैमाने पर वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं. इनमें जिन बूथों पर आप को अधिक वोट मिला है, वहां के वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई और इस प्रक्रिया को विस्तार से बताया.

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई. जिसमें विशेष सारांश अभियान के दौरान हुई गतिविधियों से सबको अवगत कराया. मुख्य चुनाव अधिकारी ने बैठक में वोट डिलीट करने की पूरी प्रक्रिया को बारीकी से समझाया. यह बात पूरी तरह सभी दलों को बताई गई कि दिल्ली में कितने फॉर्म 7 भरे गए हैं, कितने फॉर्म 6 भरे गए हैं. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एलिस वाज दिल्ली की मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त हुई हैं. विधानसभा चुनाव से पहले इनकी नियुक्ति के बाद यह पहली सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी थी. 24 दिसंबर तक प्राप्त दावे और आपत्तियां का निस्तारण कर दिया जाएगा और 6 जनवरी 2025 को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन होगा.

उन्होंने बताया कि फॉर्म नंबर 7 जो वोट डिलीट करने के लिए भरा जाता है. उसको वेरीफाई पहले बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के द्वारा किया जाता है और उसके बाद ईआरओ नोटिस देता है, बिना उसके कोई भी कार्रवाई नहीं होती है. किसी भी विधानसभा में पिछले महीनों में कोई भी ऐसा आंकड़ा नहीं था जिससे यह पता चलता हो कि कोई भी राजनीतिक दल वोट कटवाने के लिए फॉर्म भर रहा है.

दिल्ली के वोटर्स (ETV Bharat)

इस बैठक में दिल्ली बीजेपी के निर्देश पर चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक संकेत गुप्ता, सहसंयोजक संजय कपूर, मोहित उपस्थित रहे. इन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी का दिल्ली में जनता के बीच में वोट कटवाने का झूठा एजेंडा जो आम आदमी पार्टी के द्वारा चलाया जा रहा था उसका सही प्रक्रिया और जिला अनुसार ब्यौरा सभी राजनीतिक दलों के सामने रखकर उनके झूठे आरोपों को बेनकाब करने पर धन्यवाद दिया. मुख्य चुनाव अधिकारी से यह अपील भी की इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में रोहिंग्या बांग्लादेशी लोग वोट ना डाल पाए. इसकी समुचित व्यवस्था की जाए और फर्जी वोटरों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए.

प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने चुनाव अधिकारी का ध्यान एक-एक झुग्गी में 50 से ज्यादा लोगों की वोट बनने पर दिलाया. साथ ही निवेदन किया कि ऐसे सभी पते जहां पर 50 से ज्यादा लोगों की वोट बनी है उनकी जांच कराई जाए. उन्होंने बताया कि दिल्ली में ऐसे ही एक एक झुग्गी में बड़ी तादाद में वोटर कार्ड बने हुए है और मतदाता दिल्ली में नहीं रहते हैं, सिर्फ वोट डालने के मकसद से यहां आते हैं.

दिल्ली के वोटर्स (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:'DTC बसों में मार्शलों की बहाली के लिए पॉलिसी बनाएं', दिल्ली के LG ने CM आतिशी को लिखा पत्र

वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता एवं सांसद संजय सिंह ने कहा कि शाहदरा के अलावा आरके पुरम विधानसभा में भी भाजपा ने 3800 से ज्यादा मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटने के लिए आवेदन किया है. अब तक की जांच में पता चला है कि इन 3800 में से 1800 मतदाता जीवित हैं और अपने पते पर ही रह रहे हैं. आप जिन बूथों पर हमेशा जीतती आई है, सबसे ज्यादा वही के वोट काटने के लिए आवेदन किया गया है. भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलकर बेईमानी का सहारा लेकर आम आदमी पार्टी से दिल्ली का चुनाव लड़ना चाहती है. कई विधानसभाओं में आप समर्थकों के वोट ग़लत तरीक़े से कटवाकर भाजपा ने यह बता दिया है कि वह चुनाव हार चुकी है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने रिटर्निंग ऑफिसर को लिखे पत्र में दिल्ली में और ज्यादा मतदाताओं के नाम हटाने पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली के ऑटो वालों के लिए बड़ा ऐलान, बच्चों की पढ़ाई, बेटी की शादी के साथ मिली ये 5 बड़ी गारंटी

ये भी पढ़ें:दिल्ली में AAP को बड़ा झटका, सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान कांग्रेस में हुए शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details