पटना: राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में बिहार विद्युत विनियामक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष आमिर सुबहानी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव-सह-बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लि के प्रबंध निदेशक संजीव हंस, बिहार विद्युत विनियामक आयोग के सदस्य अरुण कुमार सिन्हा, परशुराम सिंह यादव तथा अन्य लोग उपस्थित थे. बता दें कि आमिर सुबहानी ने हाल ही में वीआरएस ले लिया था.
1987 बैच के हैं आईएएसः आमिर सुबहानी अपने कार्यकाल के दौरान कई पदों पर काम कर चुके हैं. बिहार के सिवान जिला के बड़हरिया बहुआरा गांव में जन्मे आमिर सुबहानी बचपन में ही आईएएस बनने का सपना देखे थे. बताया जाता है कि बचपन से ही पढ़ने में काफी मेधावी थे. आमिर सुबहानी ने अपने करियर की शुरुआत सब डिविजनल ऑफीसर के तौर पर की थी. 1993 में उन्हें भोजपुर जिला और फिर 1994 में पटना के जिला कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था. 1987 बैच के आईएएस ऑफिसर के रूप में इनको जाना जाता है.