नई दिल्लीःआम आदमी पार्टी का दावा है कि राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में दुनिया भर के 13 देशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने भी सामूहिक उपवास रखा. इन देशों में यूएस, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, टैक्सास, जर्मनी, नार्वे, आयरलैंड समेत अन्य देश शामिल हैं. सभी जगह रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम भजन के साथ उपवास की शुरूआत की गई और अरविंद केजरीवाल का साथ देने का संकल्प लिया गया.
भारत के अंदर चल रही तानाशाही के खिलाफ विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने उपवास रखकर अपनी आवाज बुलंद की. वहीं पार्टी की ओर से जारी वाट्सएप नंबर पर विदेशों से सामूहिक उपवास की फोटो व डिटेल्स आई. आम आदमी पार्टी की ओर से केजरीवाल को आशीर्वाद अभियान के तहत के तहत रविवार को सामूहिक उपवास का आह्वान किया गया था.
ये भी पढ़ें: अमेरिका-लंदन में भी केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में लोग करेंगे सामूहिक उपवास
पार्टी की ओर से दावा किया गया कि जहां भारत के 25 राज्यों की राजधानी में लोगों के सामूहिक उपवास रखा. वहीं, विदेशों में रह रहे भारतीय भी पीछे नहीं रहे. अरविंद केजरीवाल के समर्थन में अमेरिका के बॉस्टन में हार्वर्ड स्क्वायर, लॉस एंजेलिस में हॉलीवुड साइन, सैन फ्रांसिस्को में लेक एलिजाबेथ, वाशिंगटन डीसी में इंडियन एंबेसी, न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर, टैक्सस के डलास में महात्मा गांधी मेमोरियल प्लाजा, कनाडा के टोरंटो में ब्राम्पटन सिटी हॉल, वैंकूवर में हॉलैंड पार्क डाउनटाउन, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में फेडरेशन स्क्वायर, ब्रिटेन के लंदन में पार्लियामेंट स्क्वायर, आयरलैंड के डबलिन में ओ’कैनल स्ट्रीट अप्पर, जर्मनी के बर्लिन में ब्रंडेनबर्ग गेट और नॉर्वे के ओस्लो में नॉर्वेजियन पार्लियामेंट में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने स्थानीय समयानुसार सामूहिक उपवास रखा.
आम आदमी पार्टी ने सामूहिक उपवास रखने वाले लोगों को अपनी तश्वीरें साझा करने के लिए एक वाट्सएप नंबर 7290037700 जारी किया गया था. इस वाट्सएप नंबर पर पूरे दिन विदेशों से लोग सामूहिक उपवास की फोटो साझा करते रहे. लोगों ने फोटो के साथ अपना नाम, लोकेशन और कार्यक्रम स्थल का नाम आदि भी साझा किया है.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 'सामूहिक उपवास', आतिशी बोलीं- रिहा किया जाए