चंडीगढ़:आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. सातवीं लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने जगाधरी से अर्शपाल गुर्जर, नारनौंद से रणबीर सिंह लोहान और नूंह से रबिया किदवई के नाम का ऐलान किया है. छठी लिस्ट में आप पार्टी ने कालका विधानसभा से वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश गुर्जर, पंचकूला विधानसभा से प्रेम गर्ग, अंबाला सिटी विधानसभा से केतन शर्मा, मुलाना विधानसभा से गुरतेज सिंह, शाहाबाद विधानसभा से आशा पठानिया, पिहोवा विधानसभा से गेहल सिंह संधू, गुहला विधानसभा से राकेश खानपुर, पानीपत सिटी विधानसभा से रितु अरोड़ा को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.
आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट: आम आदमी पार्टी ने जींद विधानसभा से वजीर सिंह ढांडा, फतेहाबाद से कमल बिसला, ऐलनाबाद से मनीष अरोड़ा, नलवा से उमेश शर्मा, लोहारू से गीता श्योराण, बाढड़ा से राकेश चंदवास, दादरी से पूर्व जीएम धनराज कुंडू, बवानी खेड़ा से धर्मबीर कुंगड़, कोसली से सीए हिम्मत यादव, फरीदाबाद एनआईटी से रवि डागर और बड़खल से ओपी वर्मा को टिकट दिया है.