जयपुर:राजस्थान में भजन लाल सरकार 'वन स्टेट वन इलेक्शन' को लेकर अपनी तैयारी में जुटी है. सरकार जिन पंचायतों में सरपंच का कार्यकाल पूरा हो रहा है. वहां प्रशासक लगाने की तैयारी में है. सरकार की इस तैयारी के बीच प्रदेश में सरपंच संघ ने भजन लाल सरकार को आंख दिखाई है. सरपंच संघ ने अपनी मांगों को लेकर राजस्थान 2 अक्टूबर से 'आग्रह आंदोलन' शुरू करने जा रहा है.
यह आंदोलन सरपंच संघ राजस्थान की ओर से किया जा रहा है. इस संबंध में सरपंच संघ की बैठक हुई. इसमें सरपंचों ने बताया कि सरकार वन स्टेट वन इलेक्शन के लिए किसी भी सरपंच का कार्यकाल कम नहीं करे. जिन सरपंचों का कार्यकाल पूर्ण हो रहा है, उन पंचायतों में प्रशासक नहीं लगाकर मध्य प्रदेश मॉडल को अपनाते हुए समस्त सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाया जाए. सरपंच संघ के सदस्य भगीरथ यादव ने बताया कि संघ ने 2 अक्टूबर से आग्रह आंदोलन चलाने का निर्णय किया है. इसके तहत पहले चरण में ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी के जरिये मुख्यमंत्री और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री और विधायकों के नाम ज्ञापन दिया जाएगा.