जयपुर : सोमवार को जयपुर का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. जयपुर स्थापना दिवस पर जयपुर में स्टैचू सर्किल पर स्थित सवाई जयसिंह की प्रतिमा पर एक मानसिक विक्षिप्त युवक चढ़ गया. युवक सवाई जयसिंह की प्रतिमा पर चढ़कर कंधों पर जा बैठा और प्रतिमा पर पत्थर मारने लग गया. आसपास के लोगों ने मानसिक विक्षिप्त युवक को देखा और नीचे उतारने का प्रयास किया. बड़ी मुश्किल से युवक को प्रतिमा से नीचे उतारा गया और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही अशोक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया.
एडिशनल डीसीपी साउथ ललित किशोर शर्मा के मुताबिक स्टैचू सर्किल पर स्थित सवाई जयसिंह की प्रतिमा पर एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति चढ़ गया था. प्रतिमा पर चढ़कर कंधे पर बैठकर एक पत्थर से प्रतिमा के सिर पर मारने लगा. आसपास मौजूद लोगों ने मानसिक विक्षिप्त युवक को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही अशोक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया गया. युवक तुंगा बस्सी निवासी राजेंद्र है, जो की मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है. युवक को लाकर थाने पर बैठाया गया है. परिजनों को सूचना दी गई है. उन्होंने बताया कि युवक के परिजनों का कहना है कि काफी समय से मानसिक बीमार है, जिसका इलाज चल रहा है. परिजन युवक के इलाज से संबंधित दस्तावेज लेकर थाने पर पहुंचेंगे. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अगर मानसिक बीमारी से संबंधित इलाज के कागजात सही पाए गए, तो परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा अन्यथा शांति भंग में गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.