जोधपुर: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इस मामले में कई लोग पर्दे के पीछे छिपे हुए हैं. इसमें कई भाजपा के नेता शामिल हैं. इसलिए पूरे मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए. साथ ही डीसीपी, एसीपी और थानाधिकारी को निलंबित किया जाए. वहीं, वीर तेजा मंदिर में अनीता हत्याकांड को लेकर धरना रात में जारी रहा. सरकार और पुलिस के खिलाफ हुई नारेबाजी
बेनीवाल सोमवार शाम को कुड़ी भगतासनी स्थित तेजा मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने अनीता के परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार और पुलिस प्रशासन पर हमला बोला. बेनीवाल ने कहा कि दो लोग मिलकर इतना बड़ा कांड नहीं कर सकते. इसके पीछे पूरा गिरोह है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने लगातार परिवार को प्रताड़ित किया. पुलिस कमिश्नर इस बात को समझ नहीं पाए. प्रदेश की सरकार सात सीटों पर चुनाव जीतने में लगी थी, लेकिन ऐसी घटनाओं को लेकर उनको कोई मतलब नहीं हैं. जनता को मरने के लिए छोड़ दिया.
सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो हम सड़कों पर निकलेंगे. इस मामले में सर्व समाज साथ में है. यह जाति का मामला नहीं है. मुलजिमों का पर्दाफाश होना चाहिए. जो सबूत अनीता के पति के पास है, उन पर जांच होगी तो कई ऐसे नाम आएंगे जो अपने आप को सत्यवादी कहते हैं. हमारा प्रयास यह कि इनको न्याय मिले. बेनीवाल ने कहा कि पुलिस ने जबरदस्ती पोस्टमार्टम करवाया और अंतिम संस्कार करवाने के लिए भी प्रयास किया. पुलिस की गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे. हम पुलिस कमिश्नर कार्यालय के लिए कूच करेंगे.
कुड़ी भगतासनी, जोधपुर में अनिता जाट हत्याकांड के प्रकरण में न्याय की मांग को लेकर चल रहे धरने में हजारों लोगों के साथ मौजूद हुं ! pic.twitter.com/Hux5ONQeU0
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) November 18, 2024
पढ़ें : अनीता चौधरी हत्याकांड : बेटा बोला- पुलिस ने जबरदस्ती दाह संस्कार किया तो आत्मदाह कर लूंगा
पढ़ें : समरावता हिंसा की जांच और नरेश मीणा की रिहाई को लेकर प्रदर्शन, पुलिस पर लगाए आरोप
एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होनी चाहिए : सांसद ने कहा कि मेरी लगातार मांग रही है कि एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होनी चाहिए. पहले प्रदेश सरकार ने इस भर्ती को रद्द करने की बात कही थी, लेकिन अब कुछ नहीं हो रहा. कितने लोग नकल करके एसआई बन गए. ऐसा नहीं होना चाहिए. मेरी मांग है कि एसआई भर्ती परीक्षा पूरी तरह रद्द कर नए सिरे से होनी चाहिए. इस दौरान वीर तेजा मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
नरेश को ज्यादा दंडित किया जा रहा है : देवली-उनियारा में थप्पड़ कांड मामले में बेनीवाल ने कहा कि पुलिस को रात को गांव में नहीं जाना चाहिए था. इस घटना को इतना तूल नहीं देना चाहिए. निर्दोषों को पीटना कहां का इंसाफ है. पुलिस सुबह भी जा सकती है. बेनीवाल ने कहा कि एसडीएम अमित चौधरी भ्रष्ट अधिकारी है. उसके साथ पूरा समाज नहीं है, कुछ अधिकारी साथ हैं. नरेश मीणा जिस तरह से दंडित किया जा रहा है, यह नाइंसाफी हो रही है. इस मामले को अनावश्यक जाट व मीणा का मामला बनाया जा रहा है. नरेश को उतना ही दंड मिलना चाहिए, जीतना थप्पड़ मारने पर कानून में लिखा है.