बागपत:जिले में एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.दरअसल, बुधवार कोजिलेके बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में दोस्त की हत्या के मामले में जमानत पर बाहर आए सनी को दो बाइक पर सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देकर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए.
सनी दोस्त की हत्या के आरोप में गया था जेल
सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी अर्पित विजयवर्गीय व एएसपी समेत अन्य पुलिस कर्मी घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि सनी डेढ़ साल पहले अपने दोस्त धीरज की हत्या के मामले में जेल गया था और कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया था.