जयपुर.राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में निवारू रोड पर मकान में आग लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. बीती देर रात को 3:30 बजे मकान में अचानक आग लगी और घर का सामान जलने लगा. युवक ने बचने की कोशिश की, लेकिन वह बुरी तरह झुलस गया. दम घुटने पर बेहोश होकर नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल को भी मौके पर बुलाया गया. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
झोटवाड़ा थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह के अनुसार हादसे में 33 वर्षीय मुकेश खत्री की मौत हो गई. झोटवाड़ा थानाधिकारी के मुताबिक मृतक मुकेश अपने पिता और भाई के साथ बाहुबली नगर निवारू रोड पर घर पर रहता था. हादसे के वक्त मुकेश के भाई और पिता सालासर बालाजी के गए हुए थे. बीती देर रात करीब 3:30 बजे बाहुबली नगर निवारू रोड पर मुकेश खत्री घर पर अकेला था. वह मानसिक रूप से बीमार भी बताया जा रहा था. गुरुवार देर रात को मुकेश मकान के ऊपर रखे गैस सिलेंडर को नीचे कमरे में लेकर आया था. संभवतः गैस जलाने के दौरान भी हादसा हो सकता है. हालांकि आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है. मृतक मुकेश ने रात को करीब 2:30 बजे अपने भाई को भी फोन किया था और खुद डिग्गी कल्याण जी के जाने की बात कही थी. इसके बाद देर रात 3:30 बजे मकान में आग लग गई.
पढ़ें: शराब के नशे में युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती