राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, परिजनों में पसरा मातम - Death by drowning - DEATH BY DROWNING

धौलपुर में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. नहाते समय अचानक युवक गहरे पानी में पैर फिसलने पर डूब गया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने एसडीआरएफ की टीम को दी. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद मृतक के शव को तालाब से बाहर निकाला.

तालाब में डूबने से एक युवक की मौत
तालाब में डूबने से एक युवक की मौत (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 16, 2024, 3:45 PM IST

धौलपुर. सदर थाना इलाके के ओंडेला गांव स्थिति तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. युवक के तालाब में डूबने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने मृतक के शव को तालाब से बाहर निकाला, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया. रविवार को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि घड़ी दुबाटी का रहने वाला युवक अभिषेक (18 वर्ष) पुत्र रघुवर शनिवार को भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए ओंडेला गांव के पास बने तालाब में नहाने के लिए गया था. नहाते समय अचानक युवक गहरे पानी में पैर फिसलने पर डूब गया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने एसडीआरएफ की टीम को दी, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद मृतक के शव को तालाब से बाहर निकाला. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी.

इसे भी पढ़ें-खेत में बने हॉद में डूबने से 2 बालिकाओं समेत तीन मासूमों की मौत - Died Due To Drowning In A Pond

युवक की मौत से परिजनों में पसरा मातम :अभिषेक की मौत से परिजनों में मातम पसरा गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. वहीं, गांव में सन्नाटा पसर गया है. परिजनों ने बताया कि शनिवार शाम के वक्त अभिषेक बिना बताए तालाब में नहाने चला गया था. गहरे पानी में पैर फिसलने की वजह से डूब गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details