राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मौसी के गांव आए युवक की खेत में बने गड्ढे में डूबने से मौत, भाईयों के साथ चारा लेने गया था - youth died in bharatpur - YOUTH DIED IN BHARATPUR

भरतपुर के निकटवर्ती गांव में खेत में बने गड्ढे में डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक खेत पर चारा लेने गया हुआ था. वहां पानी से भरे गए गड्ढे में फिसल गया.

youth died in bharatpur
मौसी के गांव आए युवक की खेत में बने गड्ढे में डूबने से मौत (Photo ETV Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2024, 1:49 PM IST

मौसी के गांव आए युवक की खेत में बने गड्ढे में डूबने से मौत (Video ETV Bharatpur)

भरतपुर: जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव नौंह में मंगलवार को एक युवक की खेत पर बने गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. उत्तर प्रदेश निवासी युवक अपनी मौसी के गांव आया हुआ था और अपने मौसेरे भाईयों के साथ खेत पर चारा लेने गया था. उसी समय पैर फिसलने से गड्ढे में जा गिरा. परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला और आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.

चिकसाना थाना के उप निरीक्षक कृष्णवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के कलुआ निवासी दिनेश (17) पुत्र कालीचरण अपनी मौसी के गांव नौह आया हुआ था. मंगलवार सुबह अपने मौसेरे भाईयों के साथ दिनेश खेत पर चारा लेने गया.इस दौरान दिनेश का पैर फिसल गया और वह खेत में बने एक गड्ढे में जा गिरा.गड्ढा पानी से भरा हुआ था.

पढ़ें: उदयपुर में जंगल में बकरी चराने गए 4 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

मृतक के मौसेरे भाई पंकज ने बताया कि जैसे ही दिनेश पानी से भरे गड्ढे में गिरा तो मैंने और छोटे भाई ने भी गड्ढे में छलांग लगा दी और उसे बचाने के प्रयास किया.काफी देर की मशक्कत के बाद दिनेश को गड्ढे से बाहर निकाल लिया. उस समय दिनेश की सांस चल रही थी.दिनेश को आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एसआई कृष्णवीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर उत्तर प्रदेश से मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. परिजनों ने लिखित में मृतक का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया.घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details