राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चचेरे भाई की बारात से लौट रहे युवक की हादसे में मौत, खुशियां बदली मातम में - road accident in dholpur - ROAD ACCIDENT IN DHOLPUR

ROAD ACCIDENT IN DHOLPUR धौलपुर जिले में शादी से लौट रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई.

HIT BY AN UNKNOWN VEHICLE, ROAD ACCIDENT IN DHOLPUR
चचेरे भाई की बारात से लौट रहे युवक की हादसे में मौत. (Etv Bharat dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 10, 2024, 10:25 AM IST

धौलपुर.जिले में मंगलवार रात चचेरे भाई की शादी में शामिल होकर लौट रहे बाइक सवार युवक को सूरोठी गांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को बाड़ी सदर थाना पुलिस जिला अस्पताल ले जा रही थी, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई. युवक की मौत हो जाने से शादी की खुशियां मातम में बदल गई.

परिजनों ने बताया कि मृतक रवि पुत्र अमर सिंह निवासी बादलपुर के चचेरे भाई की बारात उत्तर प्रदेश के खेरागढ़ कस्बे में गई थी. बारात में शामिल होने के बाद युवक बाइक से वापस घर लौट रहा था. इस दौरान सुरौठी गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ेंः बहन से मिलकर लौट रहे भाई की सड़क हादसे में मौत

पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया. बाद में बाड़ी सदर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों की सुपुर्द कर दिया है. एएसआई मुकेश शर्मा ने बताया अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की बीती रात्रि मौत हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. अज्ञात वाहन चालक की पुलिस तलाश कर रही है. वहीं, युवक रवि की मौत के बाद शादी की खुशियां माता में बदल गई है. घटना से परिजनों में शोक छा गया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details