उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सौतन के साथ रोजाना हो रहा था पहली पत्नी का झगड़ा, पति के साथ मिलकर कर दी हत्या, शव बरामद

यूपी के मेरठ जिले में परतापुर थाना क्षेत्र में एक युवक (Meerut News) ने दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली बीवी की हत्या कर दी. पूछताछ के बाद दोनों ने हत्या की बात कबूल की. पुलिस ने शव बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 12:28 PM IST

मेरठ : जिले में परतापुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को नाले में फेंक दिया. महिला के परिजनों की शिकायत पर तलाश में जुटी पुलिस ने युवक और उसकी दूसरी पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या की बात कबूल की. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


दोनों पत्नियों के बीच हुआ झगड़ा : पुलिस के मुताबिक, बुलंदशहर के थाना अगौता क्षेत्र के गांव लाहग निवासी नाजीम करीब दो माह पूर्व पत्नी शबाना के साथ कुंडा गांव में किराए के मकान में रहने आया था. वह मजदूरी और ई-रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा कर रहा था. इस बीच नाजीम ने अल्फीशा नाम की महिला से शादी कर ली. बाद में उनकी दोनों पत्नियों के बीच झगड़ा होने लगा. पुलिस के मुताबिक, अल्फीशा के साथ मिलकर नाजीम ने शबाना को रास्ते से हटाने की साजिश रची और दो जनवरी को गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शताब्दी नगर में सेक्टर 4 सी स्थित नाले में शव को फेंक दिया. शबाना के परिजनों ने उसके बारे में जानकारी की तो उन्हें विवाद के बाद घर छोड़कर चले जाने की बात कहकर गुमराह करता रहा. कई दिन बीतने पर भी शबाना का पता नहीं चला तो उसकी बहन मुस्कान ने परतापुर पुलिस से शिकायत की. शबाना की तलाश में जुटी पुलिस का शक नाजीम की ओर गहराया तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जिसके बाद आरोपियों ने हत्या करने की बात कबूल की.

हत्या की बात स्वीकार की :परतापुर थाना प्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि नाजीम ने अल्फीशा के साथ मिलकर शबाना की हत्या की बात स्वीकार की है. अल्फीशा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : घरेलू कलह के चलते फौजी ने की पत्नी की हत्या, बच्चों को लेकर फरार

यह भी पढ़ें : हार्डकोर क्रिमिनल है मसूरी का 'गोलीबाज', पहले की पिता की हत्या, अब पत्नी पर थी नजर, ऐसे बिगड़ा खेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details