राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला ने तीन बच्चों को दिया एक साथ दिया जन्म, दो बेटे व एक बेटी से परिवार में आई खुशियों की बहार - WOMAN GAVE BIRTH TO THREE CHILDREN

जैसलमेर जिले के गांव केहर फकीर की ढाणी देवीकोट निवासी एक महिला ने सात साल बाद एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है.

woman gave birth to three children
अस्पताल में प्रसूता के साथ डॉक्टरों की टीम (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 24, 2025, 12:35 PM IST

Updated : Jan 24, 2025, 2:05 PM IST

जैसलमेर: जिले के गांव केहर फकीर की ढाणी देवीकोट निवासी एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. महिला को 7 वर्षों बाद संतान हुई है. उसका प्रसव जैसलमेर के राजकीय श्री जवाहर अस्पताल में ऑपरेशन के जरिए हुआ. महिला को दो लड़के और एक लड़की हुई है.

महिला जमाला और उनके पति गुलशन खां पिछले काफी समय से संतान सुख से वंचित थे. उन्होंने कई बड़े अस्पतालों में इलाज करवाने की कोशिश की, जिनमें जोधपुर, अहमदाबाद और ओडिशा जैसे शहरों के अस्पताल भी शामिल थे, लेकिन कोई असरदार उपचार नहीं मिल पाया. अंत में उन्होंने जैसलमेर के राजकीय श्री जवाहर अस्पताल में प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण कुमार वर्मा से परामर्श लिया. डॉक्टर वर्मा के उपचार के बाद जमाला ने 22 जनवरी को तीन बच्चों को जन्म दिया.

पढ़ें: कोर्ट के आदेश पर मां को जुड़वा बच्चों की परवरिश का अधिकार मिला

इस सफल ऑपरेशन के बाद, जमाला और उनके बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है और सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. महिला के परिवारजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल की टीम को धन्यवाद दिया और उनके कार्य की सराहना की है. महिला के पति गुलशन खां ने कहा, 'हमारे लिए यह पल अविस्मरणीय है, क्योंकि हम काफी समय से संतान की प्रतीक्षा कर रहे थे और डॉक्टर वर्मा और उनकी टीम ने इस दुआ को साकार कर दिया.'

इस घटना ने जैसलमेर जिले और राजकीय श्री जवाहर अस्पताल के लिए गौरव का अवसर प्रदान किया है. जहां पहले लोग संतान नहीं होने के कारण इलाज के लिए अन्य स्थानों पर जाते थे, अब जैसलमेर के इस अस्पताल में महिलाओं का इलाज हो रहा है और उन्हें संतान सुख मिल रहा है.

Last Updated : Jan 24, 2025, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details