मनाली:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के मढ़ी में बीती रात के समय गौ तस्करी करने के आरोप में पुलिस की टीम ने एक ट्रक चालक को हिरासत में लिया है. आरोप है कि ट्रक चालक गौ तस्करी कर रहा था. गौ रक्षकों ने उसे मढ़ी में ट्रक सहित पकड़ लिया. ट्रक को रोकने पर उसमें गौवंश मिला. गायों को ट्रक के अंदर ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. बताया जा रहा है कि ट्रक लेह की तरफ जा रहा था.
गौ रक्षकों ने ट्रक चालक को पकड़ने के बाद पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले में अगली कारवाई शुरू कर दी गई है. अब पुलिस की टीम आरोपी चालक से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि वो आखिर कहां से यह पशुओं की तस्करी कर रहा था और कौन-कौन लोग इसके साथ शामिल हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद रफी गांव जटेहर विहाल डा. कटरांई जिला कुल्लू ने बयान दिया कि वो एक पशु पालक है. आजकल उसका अस्थाई डेरा सागू नाला में है. वो यहां पशु चराने के लिया लाया था. बीती रात के समय करीब 1:30 बजे वो अपनी गाय-भैंसो को देखने डेरे से बाहर निकला था. उसी दौरान उसकी नजर सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक पड़ी. टॉर्च की लाईट में कुछ लोग यहां चरने आई गायों को रस्सियों से बांध कर ट्रक में चढ़ा रहे थे.