चूरू:जयपुर के भांकरोटा में हुए हादसे के जख्म अभी भरे भी नहीं कि चूरू के राजगढ़ में वैसा ही बड़ा हादसा हो गया. हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे में चालक ने समय रहते चलते टैंकर से कूदकर अपनी जान बचा ली. पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर हादसे के बाद कुछ घंटों के लिए सड़क मार्ग पर यातायात रुकवा दिया.
राजगढ़ में धूं धूं कर जलता टैंकर (Etv Bharat Churu) राजगढ़ थाना अधिकारी पुष्पेंद्र झाझड़िया ने बताया कि गुरुवार देर रात को राजगढ़- झुंझुनू सड़क मार्ग पर शनि मंदिर के पास केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे. आग की लपटे इतनी भयावह थी कि कई किलोमीटर दूर से उसकी लपटें दिख रही थी. यहां से गुजरने वाले वाहनों को भी पहले ही रुकवाना पड़ा.
पढ़ें: भांकरोटा अग्निकांडः सभी घायल एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड और आईसीयू में शिफ्ट, 28 की हालत गंभीर
खराब थी राजगढ़ पालिका की दमकल: थानाधिकारी ने बताया कि राजगढ़ नगरपालिका की दमकल खराब होने के कारण तारानगर, पिलानी और चूरू से दमकल बुलाई गई. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इसके बाद जेसीबी और क्रेन की सहायता से टैंकर को साइड में करवाया गया और यातायात खुलवाया गया.
सोनीपत जा रहा था टैंकर: थानाधिकारी ने बताया कि टैंकर गुजरात के गांधीधाम से सोनीपत जा रहा था, जिसमें स्टेरिंग फाइबर भरा हुआ था. यह केमिकल ज्वलनशील है और फेविकोल बनाने के काम में लिया जाता है. टैंकर में 35 हजार लीटर केमिकल भरा हुआ था. थानाधिकारी पुष्पेंद्र झाझड़िया ने बताया कि अभी तक टैंकर में आग लगने के पुख्ता कारणों का पता नहीं चल पाया है टेंकर चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है.