अलवर: राजगढ़ कस्बे के नवीबक्स का बाग स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हाल है. बच्चों को यहां बिठाकर पढ़ाना खतरे से खाली नहीं है. सरकार भी इस विद्यालय भवन को जर्जर घोषित कर जमींदोज करने के आदेश दे चुकी है.इस विद्यालय को दूसरा सुरक्षित भवन नहीं मिल पाया,इस कारण गत सत्र से यह स्कूल किराये के भवन में संचालित किया जा रहा है.
सीबीईओ रामगोपाल मीना ने बताया कि नवी बक्श का बाग में विद्यालय भवन के जर्जर होने के कारण पास ही किराये के भवन में स्कूल संचालित किया जा रहा है. विभाग द्वारा आगामी व्यवस्था होने तक अध्ययन सुचारू रखने के लिए के लिए यह व्यवस्था की गई है. विभाग की ओर से नए भवन निर्माण के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. जेईएन त्रिलोक शर्मा ने बताया कि भवन के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है. विभाग के स्तर पर कार्यवाही कर दी गई है.
पढ़ें: बारिश में जर्जर स्कूल की छत से बहने लगती है पानी की तेज धार, बच्चे खड़े होकर करते हैं लंच
दो शिक्षकों के भरोसे स्कूल, नामांकन भी घटा:राजगढ़ के इस विद्यालय को सुरक्षित भवन के लिए ही नहीं तरसना पड़ रहा, बल्कि यहां बच्चों को पढ़ाने के लिए भी पर्याप्त शिक्षक भी नहीं हैं. विद्यालय में मात्र दो शिक्षक हैं, इनमें एक प्रधानाध्यापक का कार्य भी देखते हैं. जबकि इस विद्यालय में बच्चों का नामांकन 60 है. भवन एवं शिक्षकों की कमी के चलते नामांकन भी घटकर 70 से 60 रह गया है.
क्या कहते हैं शिक्षक: इस सम्बंध में शिक्षक रामनरेश मीना ने बताया कि विद्यालय का भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है. भवन में जगह-जगह बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. यह कभी भी गिर सकता है. इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए समीप ही ख्वासजी का बाग में किराए के भवन में विद्यालय संचालित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: खौफ के साए में गर्ल्स स्कूल की छात्राएं ! जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर
भवन जर्जर घोषित, वहीं बनाया मतदान केन्द्र:सरकार की कार्यप्रणाली का अंदाजा इस बात से सहज लगाया जा सकता है कि राजगढ़ कस्बे के नवी बक्स का बाग स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन को जर्जर घोषित कर दिया. लोकसभा चुनाव में इसी भवन में मतदान केन्द्र बनाया गया, जबकि इस भवन को खुद सरकार ही जर्जर घोषित कर चुकी है. मतदान के दिन यहां मतदान दल के अलावा बड़ी संख्या में मतदाताओं का भी आना जाना होता है. जर्जर भवन होने से यहां खतरा भी हो सकता था.