राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर में स्थापित होगी छात्रा सैन्य अकादमी, 100 करोड़ का होगा निवेश - RISING RAJASTHAN SUMMIT

बीकानेर जिले के जयमलसर गांव में श्रीराम नारायण राठी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा छात्राओं के लिए सैन्य एकेडमी की स्थापना की जाएगी.

छात्राओं के लिए सैन्य एकेडमी
छात्राओं के लिए सैन्य एकेडमी (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 20, 2024, 10:30 PM IST

जयपुर : राइजिंग राजस्थान समिट में निवेश को लेकर कोलकाता के दौरे पर गए शिक्षा पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने कोलकाता में विभिन्न उद्योगपतियों और राजस्थान मूल के व्यवसायियों से मुलाकात की और शिक्षा विभाग में निवेश को लेकर चर्चा की. बीकानेर जिले के जयमलसर गांव में श्रीराम नारायण राठी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा छात्राओं के लिए सैन्य एकेडमी की स्थापना की जाएगी. सैन्य एकेडमी के निर्माण में श्रीराम नारायण राठी ट्रस्ट 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगा. सैनिक एकेडमी की स्थापना के लिए श्रीराम नारायण चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष पूनम चंद राठी तथा शिक्षा विभाग के निदेशक माध्यमिक आशीष मोदी ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि "राजस्थान शूरवीरों की भूमि है, यहां के युवा देशभक्ति के लिए मर मिटने का जज्बा रखते हैं और सेना में अधिक से अधिक संख्या में भर्ती होते हैं. प्रदेश में अच्छे सैन्य स्कूल खोलने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का निर्देश है कि प्रदेश के सभी संभागों में सैनिक स्कूल खोले जाएं. हम मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप हर संभाग मुख्यालय पर सैनिक स्कूल खोलना चाहते हैं और वैदिक ज्ञान देने के लिए वैदिक पाठशालाओं की स्थापना करना चाहते हैं."

इसे भी पढ़ें-2 करोड़ से अधिक इन्वेस्ट पर सरकारी स्कूल का नाम होगा निवेशक के नाम पर - दिलावर

पंचू गांव में 10 करोड़ का निवेश :बीकानेर जिले के पंचू गांव में कोलकाता के सेठ शंकरलाल चैरिटेबल ट्रस्ट ने 10 करोड़ रुपए के निवेश से एक कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय और एक महाविद्यालय भवन बनाने की सहमति दी है. ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकरलाल ने कहा कि वे पंचू गांव में राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय का भवन तैयार करेंगे, यदि राज्य सरकार पंचू में राजकीय महाविद्यालय खोलती है और भूमि उपलब्ध कराती है, तो ट्रस्ट महाविद्यालय का भवन बनाकर राज्य सरकार को सौंपा जाएगा. शंकरलाल ने यह भी घोषणा की कि उनका ट्रस्ट कोटा जिले के रामगंज मंडी क्षेत्र में एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का पूरा भवन बनवाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details