रोहिणी के व्यवसायिक इमारत में लगी भीषण आग (ETV Bharat) नई दिल्ली:दिल्ली के रोहिणी में बुधवार को एक तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लग गई. दमकल विभाग को आग लगने की सूचना रात करीब 8.35 बजे मिली. आग पर काबू पाने के लिए कम से कम 12 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. देर रात तक इस इमारत में कूलिंग का काम जारी रहा. इस आगजनी में किसी के हताहत की खबर सामने नहीं आई है. आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची:दमकल विभाग के अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना बुधवार की रात करीब 8:45 बजे मिली थी. सूचना मिलते ही दमकल की 5 गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गई. आग बड़ी होने के कारण एक के बाद एक यहां करीब 12 दमकल की गाड़ियां रवाना की गई. आसपास की इमारतों में आग न फैले, इसको लेकर सबसे पहले दमकलकर्मियों ने इमारत के दोनों तरफ पानी की बौछार की. जिससे आग आगे नहीं फैली.
यह भी पढ़ें-नोएडा के जिला अस्पताल के सर्वर रूम में लगी आग, डॉक्टरों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
जानकारी के अनुसार, इस तीन मंजिला इमारत में बेसमेंट में फर्नीचर का दुकान था. बेसमेंट में चश्मे का शोरूम था. पहली मंजिल पर मोबाइल सर्विस सेंटर और दूसरी और तीसरी मंजिलों पर स्पा सेंटर चलता है. आग लगने से इन दुकानों में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गए.
भागकर लोगों ने बचाई जान:दमकल विभाग के मुताबिक देखते ही देखते पूरी मंजिल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने के दुकानों में कई कर्मचारी मौजूद थे. उन्होंने किसी तरह वहां से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर भी आग लगने की घटनाएं सामने आईं. चिलचिलाती गर्मी और खराब मौसम के बीच शहर में ऐसे मामले बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-नोएडा के सेक्टर 67 स्थित फर्नीचर फैक्ट्री में लगी आग, 10 अग्निशमन वाहन मौके पर मौजूद