राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरभराकर गिरी कच्ची झोंपड़ी, मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौत - A kutcha hut collapsed - A KUTCHA HUT COLLAPSED

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा इलाके के एक गांव में कच्ची झोंपड़ी गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. साथ ही चार अन्य भी घायल हो गए. मृतक गरीब परिवार से था और मजदूरी कर अपनी आजीविका चला रहा था.

A KUTCHA HUT COLLAPSED
भरभराकर गिरी कच्ची झोंपड़ी, मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौत (Photo ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 7, 2024, 1:05 PM IST

राजाखेड़ा(धौलपुर): जिले के राजाखेड़ा उपखंड के चंबल नदी के तटवर्ती गांव बरसला में मंगलवार को एक कच्ची झोंपड़ी ढहने से अधेड़ की मौत हो गई. इस घटना में मृतक का नाती शिवा(7), शैलेश(8), मोहिनी(6) और मृतक की बेटी अंजलि(16) घायल हो गए.

घटना की सूचना पर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.लोगों ने निजी स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला अधेड़ को झोपड़ी के मलबे में से बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: कोटा में गिरा दो मंजिला मकान, मलबे में दबने से एक की मौत, एक महिला घायल

स्थानीय निवासी भाजपा नेता शिव शंकर परिहार ने बताया कि मंगलवार दोपहर बरसला गांव निवासी हरिविलास अपनी बेटी और नाती-नातिनियों के साथ कच्ची झोंपड़ी में बैठा था. इसी दौरान झोपड़ी भरभरा कर ढह गई. उसके मलबे में दबने से हरिविलास और उसके नाती- नातिन घायल हो गए.गंभीर रूप से घायल अधेड़ को परिजन इलाज के लिए निजी चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. भाजपा नेता परिहार ने बताया कि मृतक अधेड़ भूमिहीन है. वह मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. अब परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. क्योंकि घर का एकमात्र कमाउ सदस्य चला गया. हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details