नई दिल्ली: राजधानी में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. पीतमपुरा इलाके में मॉर्निंग वॉक पर गई महिला पर कुत्तों ने हमला कर दिया. महिला वॉक के लिए एक पार्क में गई थी, यहां कुत्तों के हमले से वो घायल हो गई. पार्क के चौकीदार ने महिला की मदद की और उसे लहूलुहान हालत में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.
पीतमपुरा इलाके के मौर्य एनक्लेव के पॉश इलाके की रहने वाली प्रोमिला सिंघल मॉर्निंग वॉक के लिए पार्क गई थी. थोड़ी देर बाद अचानक 5 से 6 कुत्तों के एक झुंड ने हमला बोल दिया. घबराहट में महिला नीचे गिर गई और कुत्ते उनके शरीर को नोचने लगे. जिसकी वजह से उनके हाथ और पैर पर काफी गहरे जख्म हो गए. गनीमत रही कि पार्क में गार्ड मौजूद था और उसने डंडे की मदद से कुत्तों को भगाकर महिला की जान बचाई. उन्होंने घटना की जानकारी अपने पति को दी और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने उन्हें एंटी रेबीज इंजेक्शन दिए.