नई दिल्ली: दिल्ली में शराब पी रहे दोस्तों के बीच झगड़ा हुआ. झगड़ा के दौरान एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के गाल को काट दिया. इससे गुस्साए घायल दोस्त ने कुल लड़कों को मौके पर बुला लिया. उसके बाद सभी ने मिलकर युवक पर चाकू से वार कर दिया, बाद में उसे गोली भी मारी गई. इस हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया. शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
दिल्ली में दोस्त पर चाकू से किया हमला, फिर मारी गोली, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - शराब पी रहे दोस्तों के बीच झगड़ा
Delhi Crime News: दिल्ली में शराब पीने के दौरान दोस्तों के बीच झगड़ा हो गया. इस दौरान एक दोस्त ने कुछ लड़कों के साथ दूसरे दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया. शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Published : Jan 27, 2024, 9:11 PM IST
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि घायल की पहचान बुलंद मस्जिद निवासी समीर के तौर पर हुई है. समीर का बैग बनाने का कारोबार है. डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार रात फायरिंग के संबंध में पीसीआर कॉल पीएस शास्त्री पार्क में प्राप्त हुई थी. सूचना पाकर पुलिस मौक़े पर पहुंची. पता चला कि समीर के दोनों पैरों में चोट लगी है. उसे जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उसे जीटीबी और फिर आरएमएल अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घायल समीर ने आरोप लगाया है कि बिलाल, सऊद, फिरोज और सलीम ने उस पर चाकू से हमला किया था. वहीं, बिलाल ने उसे गोली मारी है. डीसीपी ने बताया कि जांच में पता चला कि घटना से पहले समीर आरोपी बिलाल के साथ बैठकर शराब पी रहा था. इस दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया. झगड़े में समीर ने बिलाल का गाल काट कर घायल कर लिया. इसके बाद बिलाल वहां से चला गया. कुछ देर बाद वह अपने साथी फिरोज, सऊद और सलीम के साथ वहां वापस पहुंचा. सभी ने मिलकर चाकू से हमला किया. इस मामले में चारों आरोपी फरार हैं, उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.