राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिपाही की हार्ट अटैक से मौत, पुलिस लाइन में था तैनात - CONSTABLE DIED OF HEART ATTACK

धौलपुर में जिला पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही की मंगलवार सुबह ड्यूटी पर जाते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.

constable died of heart attack
सिपाही की हार्ट अटैक से मौत (Photo ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 26, 2024, 3:28 PM IST

धौलपुर: पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल दिलीप कुमार की सुबह ड्यूटी पर जाते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई. कांस्टेबल को पुलिसकर्मी अस्पताल लेकर गए, लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मृत घोषित कर दिया. कांस्टेबल का पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

धौलपुर पुलिस लाइन ऑफिसर मोहन सिंह ने बताया कि 46 वर्षीय दिलीप सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी पत्तीपुरा थाना बसेड़ी की ड्यूटी मंगलवार को जेल के बंदियों को जिला अस्पताल में दिखाने के लिए लगाई गई थी. उन्होंने बताया कि कॉन्स्टेबल सुबह पुलिस लाइन से जेल जाने के लिए रवाना हुआ था.

पढ़ें: थाना में गोली लगने से कांस्टेबल की मौत, थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

पुलिस लाइन से निकलते ही अचानक सीने में तेज दर्द हुआ था. दर्द होने के बाद कांस्टेबल अचेत होकर जमीन पर गिर गया. इसके बाद पुलिसकर्मी उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. कांस्टेबल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसका शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. कांस्टेबल की मौत से पुलिस महकमे में शोक छा गया है. पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने मृतक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. कांस्टेबल का पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details