डीडवाना.जिले के नावा रेलवे स्टेशन के करीब फाटक संख्या 22 पर शनिवार शाम को मलागाड़ी का एक डिब्बा बेपटरी हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार खाली मालगाड़ी को नमक लदान के लिए साइडिंग पर लगाया जा रहा है. इसी दौरान तकनीकी खराबी के कारण मालगाड़ी के डिब्बे का एक चक्का पटरी से नीचे उतर गया. स्टेशन मास्टर अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार शाम को मालगाड़ी का एक डिब्बा अचानक तकनीकी खराबी के कारण बेपटरी हो गया. सूचना के बाद रेलवे टीम ने बिना देरी किए इंजन को डिब्बे से अलग किया. साथ ही ट्रेन के डिब्बे को वापस पटरी पर चढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि मौके पर क्रेन भी मंगवाया गया है, जिसकी मदद से डिब्बे को पटरी पर चढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. दरअसल, नावां में मुख्य लाइन पर कई बार रेल के डिब्बे पटरी से उतर चुके हैं. अब डबल लाइन बनाई जा रही है. साथ ही रेल लाइनों को भी सुधारा गया है.