जयपुर :राजधानी जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में सोमवार को पतंग लूटने के दौरान एक 10 साल का बच्चा द्रव्यवती नदी में गिर गया. द्रव्यवती नदी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के नदी में गिरने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने नदी के पानी में छलांग लगाई और बच्चे को बाहर निकाल कर नजदीकी प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
श्याम नगर थाना अधिकारी दलबीर सिंह के मुताबिक श्याम नगर थाना इलाके में द्रव्यवती नदी के पास एक 10 साल का बच्चा पतंग उड़ा रहा था. कटी हुई पतंग को पकड़ने के दौरान बच्चा द्रव्यवती नदी में गिर गया. आसपास मौजूद लोगों ने नदी में कूदकर बच्चे को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही श्याम नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
इसे भी पढ़ें -मां के साथ सड़क पार कर रहे मासूम को डंपर ने कुचला, मौके पर तोड़ा दम - बाड़मेर में बालक को डंपर ने कुचला
मृतक 10 वर्षीय बच्चा दीपक राणा न्यू सांगानेर रोड कच्ची बस्ती निवासी था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस की ओर से आमजन से अपील की गई है कि मकर संक्रांति के त्योहार पर पतंगबाजी के चक्कर में दुर्घटनाएं हो जाती है. ऐसे में बच्चों का विशेष ध्यान रखें. नदी- नालों और बिजली के तारों से दूर रखें. छत पर भी पतंग उड़ाते समय विशेष सावधानी बरतें. सड़क पर पतंगबाजी करने से बचे. सड़क पर पतंगबाजी करने से भी दुर्घटना हो जाती है.
स्थानीय निवासी मुकेश कुमार के मुताबिक कच्ची बस्ती न्यू सांगानेर रोड निवासी 10 वर्षीय बच्चा दीपक राणा पतंगबाजी कर रहा थाम इस दौरान पतंग लूटने के चक्कर में द्रव्यवती नदी में गिर गया और अंदर डूब गया. बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे. लोगों ने बच्चे को पानी से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में लेकर गए, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.