अजमेर: विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई. चादर पेश करने के बाद देश में अमन चैन, भाईचारा और खुशहाली कायम रहने की दुआ मांगी गई.
गडकरी और गहलोत की ओर से दरगाह में पेश हुई चादर (ETV Bharat Ajmer) बुधवार को दरगाह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई. दरगाह में खादिम सैयद अफसान चिश्ती ने गडकरी की ओर से भी गई चादर को ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर पेश किया. गडकरी ने अपने संदेश में लिखा की ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के वार्षिक उर्स पर विश्व भर में उनके अनुयायियों को बधाई और शुभकामनाएं. भारत की पहचान कही जाने वाली गंगा जमुनी तहजीब और सामाजिक सद्भाव को हमेशा ही ख्वाजा गरीब नवाज की शिक्षाओं में मजबूती दी है. वह भारत के महान आध्यात्मिक परंपराओं के प्रतीक हैं एवं उनके द्वारा की गई मानवता की सेवा हमें उदाहरण स्वरूप ध्यान रखनी चाहिए.
पढ़ें:ख्वाजा के दर पर सीएम शर्मा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे सहित कई राजनेताओं की चादर हुई पेश - 813 TH USH IN AJMER
गहलोत की ओर से पेश हुई चादर:पूर्व सीएम अशोक गहलोत की ओर से दरगाह में मखमली चादर और अकीदत के फूल बुधवार को पेश किए गए. उनकी ओर से चादर लेकर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानुखान बुधवाली अजमेर पंहुचे. गहलोत की ओर से दरगाह में चादर और हकीकत के फूल पेश कर देश और प्रदेश में भाईचारा, अमन चैन, उन्नति और खुशहाली की दुआ की. बुधवाली ने पूर्व सीएम का संदेश पढ़कर सुनाया. इस दौरान पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व विधायक श्री गोपाल बाहेती, डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, नगर निगम में प्रतिपक्ष नेता द्रोपदी कोली, समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पढ़ें:खड़गे की भेजी चादर लेकर जयपुर पहुंचे सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, कहा- बिधूड़ी के बयान पर पीएम कार्रवाई करें या माफी मांगें - MP IMRAN PRATAPGARHI
पूर्व सीएम अशोक गहलोत का संदेश:अपने संदेश में पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा है कि मैं ख्वाजा गरीब नवाज हजरत मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स पर खिराजे अकीदत पेश करते हुए तहे दिल से आप सभी को मुबारकबाद पेश करता हूं. हिंदुस्तान की सरजमी को हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती जैसे औलियाओं ने हमें खुदाई खिदमत और रूहानी तालीमत से फैजयाब किया है। गरीब नवाज ने हमेशा समाज के कमजोर, गरीब, बेसहारा और मजलूमों की खिदमत करने के साथ आपसी भाईचारा मजबूत करने और मोहब्बत कायम रखने पर जोर दिया.
पढ़ें:सीएम भजनलाल की ओर से आज पेश की जाएगी ख्वाजा के दरगाह में चादर, जयपुर से हुई रवाना - 813TH URS
उन्होंने लिखा कि मौजूदा वक्त में जब मजहब के नाम पर समाज को कमजोर करने वाली ताकतों की ओर से नाकाम कोशिश की जा रही है, तब ख्वाजा गरीब नवाज का कौमी यकजहती का पैगाम और भी ज्यादा मौजू हो जाता है. ख्वाजा गरीब नवाज जैसी अजीमुश्शान हस्ती के आस्ताने पर न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि दुनिया के जिगर मुल्कों के सभी काम और मिल्लत के जायरीन अपनी मन्नत लेकर हाजिर होते हैं और फेज हासिल करते हैं. मैं इस उर्स मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज के आस्ताने पर तमाम जरीन की खुशहाली तरक्की और उर्स की कामयाबी की दुआ करता हूं.