अजमेर: ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें सालाना उर्स के अवसर पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके पिता नेशनल कांफ्रेंस के सदर डॉ फारूक अब्दुल्ला की तरफ से सोमवार को ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर देश-प्रदेश में अमन चैन, भाईचारा और खुशहाली की दुआ की मांगी गई.
जम्मू कश्मीर के सीएम की तरफ से चादर पेश (ETV Bharat Ajmer) नेशनल कांफ्रेंस जम्मू के सदर शौकत अहमद मीर और डॉ कमाल फारुकी की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल सोमवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके पिता नेशनल कांफ्रेंस के सदर डॉ फारूक अब्दुल्ला की चादर लेकर अजमेर पहुंचा. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने दरगाह पहुंचकर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर देश और प्रदेश में अमन चैन, भाईचारा और खुशहाली की दुआ मांगी.
पढ़ें:813वां उर्स: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट की ओर से गरीब नवाज दरगाह में पेश हुई चादर - CHADAR PRESENTED FROM SACHIN PILOT
प्रतिनिधिमंडल को खादिम सैयद फकरे मोइन चिश्ती ने जियारत करवाई. साथ ही जम्मू कश्मीर सीएम उमर अब्दुल्ला और नेशनल कांफ्रेंस के सदर डॉ फारूक अब्दुल्ला की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर चादर पेश करवाई. चादर पेश करने के बाद दरगाह में बुलंद दरवाजे पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कांग्रेस के सदर डॉ फारूक अब्दुल्ला की ओर से प्रतिनिधि मंडल के साथ भेजे गए संदेश को पढ़कर भी सुनाया गया.
पढ़ें:ख्वाजा के दर पर पीएम मोदी की चादर, अजमेर दरगाह में आज केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू करेंगे पेश - AJMER URS 2025
फारूक अब्दुल्ला की सेहत के लिए मांगी दुआ:प्रतिनिधि मंडल में शामिल डॉ कमाल फारुखी ने संदेश पढ़ कर सुनाया. उन्होंने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चादर पेश करने के साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने नेशनल कांफ्रेंस के सदर डॉ फारूख अब्दुल्ला की सेहतमंदी के लिए भी दुआएं की गई हैं. उन्होंने बताया कि डॉ फारूख अब्दुल्ला की तबीयत नासाज है. मुल्क और जम्मू कश्मीर की बेहतरी और तरक्की के लिए ख्वाजा गरीब नवाज से दुआएं मांगी है.
पढ़ें:ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में इंद्रेश कुमार व केंद्रीय मंत्री पासवान की ओर से चढ़ाई गई चादर - AJMER DARGAH 813TH URS
जम्मू कश्मीर सीएम उमर अब्दुल्ला ने यह दिया संदेश: संदेश में देशवासियों को ख्वाजा साहब के 813 वें उर्स की मुबारकबाद देते हुए कहा कि हमारे देश में अमन चैन, खुशहाली, भाईचारा बना रहे और ख्वाजा साहब के सूफीवाद के माध्यम से लोग आपस में प्यार, मोहब्बत से रहे. हम सबको उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है. देश में अंदरूनी एवं बाहरी ताकतें नफरत फैलाने का प्रयास कर रही हैं. उनके मंसूबे कतई कामयाब ना हों. देश और जम्मू कश्मीर में तरक्की और खुशहाली हो.