नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा विकास प्राधिकरण की डॉग पॉलिसी महज कागजों में सिमट कर रह गई है. नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक कुत्तों द्वारा लगातार मासूम बच्चों से लेकर वृद्ध पर हमले करने के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में सामने आया है. यहां एक महिला ने गुरुवार को इस संबंध में एक मुकदमा दर्ज कराया.
नोएडा के थाना सेक्टर -113 क्षेत्र के सोरखा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के खतरनाक किस्म के पिटबुल डॉग ने एक 8 साल के मासूम बच्चे को कई जगह काट लिया. छात्र की मां ने थाना सेक्टर 113 में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में पिटबुल डॉग का आतंक, 15 साल के बच्चे पर किया हमला
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि सोरखा गांव में रहने वाली श्रीमती संतोष ने गुरुवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका 8 साल का बेटा सिद्धांत रविवार की रात अपने घर के बाहर खड़ा था. तभी अभिषेक नामक व्यक्ति के पिटबुल डॉग ने उस पर हमला बोल दिया. उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
कुत्ते ने सिद्धांत के पैर और पेट पर हमला किया. कुत्ते के हमले से उसके पैर और पेट पर गहरा घाव हुआ है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. बच्चे के पिता ने बताया कि इस घटना के बाद उनका बेटा सहमा हुआ है. उनके अनुसार कुत्ते के मालिक को कई बार कहा गया कि वह कुत्ते के मुंह पर माउथ कवर लगाकर घुमाएं. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वहीं विरोध करने पर विवाद करते है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने कुत्ते के मालिक को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में घर के बाहर खेल रही बच्ची पर पिटबुल डॉग ने किया हमला, कुत्ते के मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज