झालावाड़. जिले के सुनेल पिड़ावा रोड पर सेमला गांव में एक तेज रफ्तार डंपर ने रोड क्रॉस कर रही एक 8 वर्षीय बालिका को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में बालिका की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को जब्त कर उसके चालक को हिरासत में ले लिया है.
बाद में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने डंपर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है. सुनेल थानाधिकारी विष्णु सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की निवासी 8 वर्षीय वैष्णवी शर्मा सेमला गांव में उसकी बुआ के यहां गर्मी की छुट्टियां बिताने झालावाड़ आई हुई थी. बुधवार दोपहर को सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार डंपर ने बालिका को कुचल दिया. हादसे में बालिका की मौके पर ही मौत हो गई.