राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEET UG SCAM: झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के 8 छात्रों से फिर हो सकती है पूछताछ, गिरफ्तार छात्रों में ​अधिकांश राजस्थान से - Rajasthan Students in NEET UG Scam

नीट यूजी धांधली मामले में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के 10 छात्रों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें से 8 को जमानत मिल चुकी है. 2 अभी भी कस्टडी में हैं. छोड़े गए 8 छात्रों से फिर पूछताछ हो सकती है. पकड़े गए छात्रों में से अधिकांश राजस्थान से हैं.

NEET UG SCAM
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 28, 2024, 5:25 PM IST

10 छात्रों में फर्स्ट ईयर से लेकर इंटर्नशिप करने वाले छात्र (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़. NTA द्वारा आयोजित देश की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा नीट यूजी में हुई धांधली की जांच सीबीआई को सौंपी गई है. इस बीच झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के गिरफ्तार 10 छात्रों में से 8 को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. 2 अभी भी कस्टडी में हैं. छोड़े गए 8 छात्रों को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट एकेडमी प्रोफेसर मयंक जैन ने बताया कि नीट एग्जाम के कुछ दिनों के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम झालावाड़ पहुंची थी और दो छात्रों को मेडिकल कॉलेज के कैंपस से मुंबई लेकर गई. उन्होंने बताया कि फिलहाल मुंबई पुलिस से छात्रों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि प्रकरण में शामिल सभी 10 छात्रों में फर्स्ट ईयर से लेकर इंटर्नशिप करने वाले मेडिकल छात्र हैं. पुलिस की राडार पर आए छात्र 2021 व 22 बैच से जुड़े हैं. मयंक जैन ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में शामिल अधिकतर छात्र राजस्थान से ही हैं.

पढ़ें:NEET पेपर लीक का क्या है झालावाड़ कनेक्शन ?, 10 मेडिकोज को दिल्ली-मुंबई पुलिस ने उठाया - NEET UG SCAM

वहीं मामला सामने आने के बाद अब कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. माना जा रहा है कि अलग-अलग राज्यों में नीट परीक्षा में हुई धांधली के दौरान गिरफ्तार हुए छात्रों ने झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के 10 छात्रों के शामिल होने की बात कही है. हालांकि पुलिस ने इनमें से 8 छात्रों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. लेकिन पुलिस इन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुला सकती है.

पढ़ें:CBI ने NEET-UG पेपर लीक मामले की जांच अपने हाथ में ली, FIR दर्ज - NEET UG FIR registered

दरअसल, नीट एग्जाम के बाद दिल्ली से झालावाड़ पहुंची पुलिस की एक टीम ने 8 मेडिकल छात्रों को परीक्षा के दौरान डमी कैंडिडेट के रूप में शामिल होने का संदेह जताया. जिसको लेकर दिल्ली पुलिस की एक टीम ने मेडिकल कॉलेज से सम्पर्क साधा था. हैरानी की बात यह है कि जब पुलिस की टीम झालावाड़ मेडिकल पहुंची, तो सभी 8 छात्र मेडिकल कॉलेज से गायब मिले. बताया जा रहा है कि यह सभी छात्र नीट परीक्षा के बाद से ही कॉलेज कैंपस से गायब चल रहे थे.

पढ़ें:नीट मामले पर पायलट ने घेरा केंद्र को, कहा-परीक्षा प्रणाली पर खड़े हुए सवाल, सरकार तय करे जिम्मेदारी - Sachin Pilot on NEET controversy

इस दौरान छात्रों के मोबाइल नंबर भी बंद आ रहे थे. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन के सहयोग से सभी छात्रों से संपर्क किया. इस दौरान सभी छात्र अपने परिवार के साथ घर पर थे. बाद में सभी छात्रों को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया. हालांकि फिलहाल सभी 8 छात्रों को दिल्ली पुलिस के द्वारा पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. वहीं सभी छात्र झालावाड़ के मेडिकल कॉलेज में अध्ययन करने भी पहुंच चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details