उमरिया:पिछले कुछ दिन से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. महज दो दिन में ही आठ हाथियों की मौत होने से इसके कारणों को लेकर सभी चिंतित हैं.
उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मंगलवार को चार हाथियों की मौत हो गई. फिर बुधवार को सुबह खबर आई कि तीन और हाथियों ने दम तोड़ दिया है. बुधवार रात को एक और हाथी ने दम तोड़ दिया. इस तरह से मरने वाले हाथियों की संख्या कुल 8 हो चुकी है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा के मुताबिक रात में जिस हाथी का इलाज चल रहा था उसकी हालत गंभीर थी. अभी अन्य हाथियों का इलाज चल रहा है.
कई स्तर पर जांच जारी, हाथियों के शवों का किया जा रहा परीक्षण
हाथियों की मौत के बाद राज्य से लेकर केंद्र तक हड़कंप मचा हुआ है. हर कोई सकते में है कि आखिर अचानक इतने हाथियों की मौत कैसे हो गई? ऐसा क्या हुआ जिससे एक-एक करके आठ हाथियों ने दम तोड़ दिया ? कई हाथियों का इलाज अभी किया जा रहा है. मौत की जांच के लिए केंद्र और राज्य की वाइल्डलाइफ एजेंसी की टीम भी बुधवार को बांधवगढ़ पहुंची है. मौत की सही वजह का पता लगाने के लिए हाथियों के शवों का परीक्षण किया जा रहा है.
मामले की पड़ताल के लिए जांच एजेंसियों ने डेरा जमाया
हाथियों के शव के परीक्षण के लिए जबलपुर पेंच और कान्हा से वेटनरी डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है. बुधवार शाम तक तीन हाथियों के शवों का पोस्टमार्टम हुआ था, विसरा सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा. हाथियों की मौत के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जांच एजेंसियों ने डेरा जमा लिया है. पीसीसीएफ भोपाल, एसटीएसएफ प्रमुख अपनी टीम के साथ विवेचना करने पहुंचे. एआईजी एनटीसीए सेंट्रल जोन नंदकिशोर काले, वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो नई दिल्ली से एक कमेटी भी जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें: |