वाराणसी :जिले में पिछले दिनों एक शिक्षिका से 3 करोड़ 55 लाख रुपये की साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया था. इस मामले में फर्जी पुलिस व ट्राई अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वाले 8 शातिर अभियुक्तों को सरगना सहित गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इनके पास से 5 मोबाइल, चेक, एटीएम कार्ड सहित मुकदमे में संबन्धित 3 लाख 70 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं. इस गिरोह में 2 चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं. ये चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) ब्लैक मनी को व्हाइट करने का काम करते थे.
डीसीपी अपराध चंद्रकांत मीना ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम महेन्द्र सिंह सोलंकी, टीटू कश्यप, सुशील कुमार यादव, आकाश गुप्ता, साहिल कटारिया, तरूण सेहरावत, सुनील विश्नोई व मयंक भगेरिया बताया है. ये दिल्ली व हरियाणा के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि इन सभी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. इन लोगों के पास से 3 लाख 70 हजार रुपये की रिकवरी हुई है. यह लोग बाहर के सिम कार्ड इस्तेमाल कर व्हाट्सएप कॉलिग करते थे.
यह था मामला :दरअसल, सिगरा थाना क्षेत्र की रहने वाली शम्पा रक्षित ने पुलिस को बताया था कि 8 मार्च को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया था कि वह टेलीकॉम रेगुलेटरी अथाॅरिटी से बोल रहा है और 2 घंटे में उनका फोन बंद हो जाएगा. अभी आपके पास पुलिस का फोन आएगा. इसके तुरंत बाद फोन आया, उसने खुद को विनय चौबे, विले पार्ले पुलिस स्टेशन महाराष्ट्र का बताया. कहा कि आपने घाटकोपर से यह मोबाइल नंबर लिया है और इससे आप अवैध काम कर रही हैं. मैंने उनसे कहा कि यह मोबाइल नंबर मेरा नहीं है, तो उस पर उन्होंने बताया कि आपके खिलाफ अरेस्ट वारंट है, आपको विले पार्ले पुलिस स्टेशन आना पड़ेगा.