लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में अब तक 73 सीट पर टिकट बांट दिया है. पिछले करीब ढाई महीने में लगभग 75000 लोग बीजेपी में शामिल किए गए हैं. साल 2022 से बात की जाए तो यह संख्या लगभग सवा लाख पहुंच जाएगी. इनमें से केवल एक नेता को इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अब तक टिकट दिया. अंबेडकर नगर से भारतीय जनता पार्टी में बहुजन समाज पार्टी से शामिल हुए रितेश पांडेय को टिकट दिया गया है. इसके अलावा मेरठ में अरुण गोविल को टिकट दिया गया है, जिनको बाहरी नहीं कहा जा सकता है. वह एक सेलिब्रिटी हैं और समय-समय पर पर पार्टियां सिलेब्रिटीज को चुनाव लड़ाती हैं.
भारतीय जनता पार्टी में चुनाव से ठीक पहले शामिल हुए अंबेडकर नगर के बसपा सांसद रितेश पांडेय वह खुशनसीब रहे, जो दूसरी पार्टी में हाल ही में आए और उनको बीजेपी ने अपना उम्मीदवार भी बना दिया. बीजेपी रितेश पांडेय के सहारे अंबेडकर नगर में 2019 की हार का बदला लेना चाहती है. समाजवादी पार्टी की ओर से यहां दलित नेता लाल जी वर्मा को टिकट दिया गया है. एक तरह से अगर बाहरी नेता की बात की जाए तो अरुण गोविल का नाम भी लिया जा सकता है. लेकिन अरुण गोविल बीजेपी में शामिल होने से पहले नेट नहीं थे. इसलिए यह फार्मूला उन पर लागू नहीं होता. इसके अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी ने उन्हीं लोगों को मौका दिया जो भारतीय जनता पार्टी के ही कार्यकर्ता थे.
मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी में कई बड़े नेताओं ने इस बीच में ज्वाइन किया था. बीजेपी की ओर से जो आंकड़ा जारी किया गया है, उसके मुताबिक पिछले करीब सवा दो महीने में 75000 लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की है. कांग्रेस से अजय राय, आचार्य प्रमोद कृष्णम, राजेश मिश्रा, बॉक्सर वीरेंद्र सिंह के अलावा बड़ी संख्या में सपा व बसपा से के नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. सभी कहीं ना कहीं टिकट की आस लेकर आए थे. मगर बीजेपी ने इनको अभी इंतजार करने के लिए कहा है. जिससे फिलहाल उनका इंतजार लंबा होता नजर आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने बताया कि समय आने पर सभी को बराबर मौका मिलेगा. फिलहाल हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं को ही मौका दिया जाएगा. हम अपने कार्यकर्ता को आसमान तक पहुंचाते हैं.
ढाई महीने में भाजपा में शामिल हुए 75 हजार नेता-कार्यकर्ता, टिकट सिर्फ एक को मिला - Lok Sabha Election 2024
लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी में पिछले ढाई महीने में 75 हजार से अधिक लोग शामिल हुए. इसमें कई बड़े नेता टिकट की चाह में आए थे लेकिन मौका एक को ही मिला है.
Etv Bharat (Etv Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 2, 2024, 5:09 PM IST