कासगंज: जिले में बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हादसा हो गया. जब मजदूर हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग का कार्य कर रहे थे, तभी विद्युत उपकेंद्र से बिना सूचना के शटडाउन खोल दिया गया, जिससे हाईटेंशन लाइन पर काम कर रहे 7 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
मामला रविवार देर शाम जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के सैलई रोड स्थित ग्राम टीकमपुरा का है, जहां विद्युत विभाग के द्वारा हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग का कार्य कराया जा रहा था. हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने के लिए ठेकेदारी पर मजदूर लाइन पर चढ़कर काम कर रहे थे. लाइन पर कार्य शुरू होने से पहले ठेकेदार ने विद्युत विभाग से पूरी प्रक्रिया के तहत शटडाउन लिया था, लेकिन अचानक बिना सूचना के विद्युत केंद्र में किसी ने शटडाउन खोल दिया. इसके चलते हाईटेंशन लाइन पर काम कर रहे 7 मजदूर झुलस गए.
मजदूरों के झुलसने की सूचना पर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती उप जिलाधिकारी कासगंज सदर संजीव कुमार पुलिस और प्रशासन की टीम को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे. झुलसे हुए मजदूरों को अशोकनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर यश ने बताया कि हादसे में एक मजदूर की हालत गंभीर थी और उसे उच्च चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है. वहीं इस पूरे मामले पर विद्युत विभाग के अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आए.