अजमेर:रूपनगढ़ गोलीकांड के मुख्य आरोपी सहित 7 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें पिस्टल से गोली चलाने वाला शूटर राजवीर सिंह उर्फ फौजी भी शामिल है. पुलिस के हाथ आए तीन आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम है. पुलिस अब तक 20 आरोपी गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दो इनामी बदमाश फरार है.
अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि एमपी, कश्मीर और यूपी आदि राज्यों में पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में भेजी गई थी. सभी सात आरोपी अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपियों से हथियार बरामद करने के लिए कोर्ट से उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा. शेष दो आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपियों में एक ने साथी आरोपियों को भगाने में मदद की थी, उसे भी गिरफ्तार किया है.
रूपनगढ़ गोलीकांड मामले में इनामी 3 बदमाश समेत 7 आरोपी गिरफ्तार (Video ETV Bharat Ajmer) एसपी ने बताया कि रूपनगढ़ फायरिंग मामले में गांधीनगर थाना क्षेत्र के छोटी धनी मोहनपुर निवासी राजवीर सिंह उर्फ फौजी उर्फ भूरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राजवीर सिंह पर 50 हजार रुपए का इनाम है. आरोपी राजवीर सिंह की गोली से रामसर निवासी शकील की मौत हो गई थी. शकील कई वर्षों से रूपनगढ़ में मजदूरी करता था. राजवीर सिंह की पिस्टल से रूपनगढ़ निवासी ठेकेदार नारायण को भी गोली लगी थी. इसका उपचार जेएलएन अस्पताल में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी राजवीर सिंह के खिलाफ पूर्व में भी गांधीनगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. इसके अलावा नयागांव हरमाड़ा निवासी पुखराज जाट और हरमाड़ा निवासी नरेश जाट है. तीनों इनामी बदमाश हैं. पुखराज और नरेश के खिलाफ भी पहले से थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.
पढ़ें: रूपनगढ़ गोलीकांड : बलवाराम गैंग के 10 गुर्गे गिरफ्तार, फायरिंग करने वाला राजवीर फौजी भी प्रकरण में नामजद
साथ देने वालों को भी पकड़ा: एसपी ने बताया कि इन आरोपियों का साथ देने वाले रूपनगढ़ क्षेत्र के तियाेद गांव निवासी विकास जाट, दूदू जिले के नरेना थाना क्षेत्र के गहलोत गांव निवासी दीपेंद्र जाट, गांधीनगर थाना क्षेत्र के खटोली गांव निवासी विजेंद्र जाट और रूपनगढ़ क्षेत्र के रामनगर गांव के निवासी रामनिवास जाट को गिरफ्तार किया गया है.
पूर्व में इन आरोपियों को किया गिरफ्तार:एसपी ने बताया कि रूपनगढ़ गोलीकांड में 10 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था. इनमें बांदरसिंदरी निवासी नंदलाल उर्फ नंदा जाट, रूपनगढ़ के समीप जुनदा गांव निवासी रामदेव मेघवाल, रघुनाथपुरा निवासी अर्जुन लाल जाट, दूदू जिले के नरेना क्षेत्र में पिंगुन गांव निवासी कमलेंद्र उर्फ कैलाश जाट शामिल है. इसी प्रकार अलवर जिले के कजाकपुरा निवासी आसम खान, रूपनगढ़ क्षेत्र में जाजड़ों की ढाणी निवासी मुकेश जाट फायरिंग की घटना में शामिल थे. वहीं, बांदरसिंदरी के समीप रामपुरा निवासी रामजीलाल जाट, बांदरसिंदरी के समीप फलौदा गांव निवासी रतनलाल गुर्जर, बांदरसिंदरी के समय पर नया गांव हरमाड़ा निवासी नरेंद्र जाट और बांदरसिंदरी के समय नयागांव हरमाड़ा निवासी शिवराज जाट शामिल है.
यह भी पढ़ें: रूपनगढ़ में भूमि विवाद को लेकर भिड़े दो गुट, एक ने पथराव तो दूसरे गुट ने की फायरिंग, एक की मौत, एक घायल
यह था मामला :अजमेर जिले के रूपनगढ़ क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर 22 सितंबर को दो गुटों में हुई भिड़ंत में गैंगस्टर बलवाराम जाट की गैंग की ओर से की गई फायरिंग में एक की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद घायल को जेएलएन अस्पताल में लाया गया था. जहां उसका उपचार अभी भी जारी है. यह गोलीकांड रूपनगढ़ क्षेत्र में एक विवादित जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर हुआ था.