शेखपुरा:बिहार केशेखपुरा पुलिसद्वारा लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है. इसी के तहत बिहार बोर्ड की परीक्षा में पास कराने, जन औषधि परियोजना दिलाने और पुराने सिक्के के बदले अधिक रुपए दिलाने का लालच देकर ठगी कर रहे 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. सभी को विशेष छापेमारी अभियान चला कर ठगी के सामानों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
6 साइबर अपराधी गिरफ्तार: पूरे मामले की जानकारी एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई कुसुंभा थाने की पुलिस और DIU की टीम ने संयुक्त रूप से की है. एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार साइबर अपराधी कुसुंभा थाना क्षेत्र अंतर्गत जियनबीघा गांव के बगीचे में बैठकर ठगी का काम कर रहे थे.
विशेष छापामारी अभियान चलाकर गिरफ्तारी: सूचना मिलने के बाद कुसुंभा थाने के साथ-साथ DIU की टीम को विशेष छापेमारी के लिए भेजा गया. पुलिस बल ने पूरे एरिया को घेरते हुए सभी साइबर अपराधियों को दबोच लिया. गहनता से पूछताछ करने पर अपराधियों ने बताया कि जन औषधि परियोजना के अंतर्गत जन औषधि कार्यालय खोलने के लिए लोगों को फोन करते थे और कार्यालय खोलने के लिए पंजीकरण कराने हेतु रुपए की डिमांड करते थे.
बिहार बोर्ड परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी: जिसके बाद शुल्क को धीरे-धीरे बढ़ाते जाते थे. जब आम नागरिक फोन कर अपना रुपया वापस करने के लिए बोलता था, तो यह लोग फोन बंद कर देते थे. इसी प्रकार बिहार बोर्ड की परीक्षा पास करने के लिए और पुराने सिक्के का फोटो भेज कर अधिक रुपए देने का लालच देकर ठगी का काम कर रहे थे.