बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा में 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, बिहार बोर्ड परीक्षा पास कराने के नाम पर करते थे ठगी - cyber crime in sheikhpura

Cyber Crime In Sheikhpura: बिहार बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. ये सभी को DIU की टीम विशेष छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया है.

शेखपुरा में 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार
शेखपुरा में 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 20, 2024, 9:17 AM IST

शेखपुरा:बिहार केशेखपुरा पुलिसद्वारा लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है. इसी के तहत बिहार बोर्ड की परीक्षा में पास कराने, जन औषधि परियोजना दिलाने और पुराने सिक्के के बदले अधिक रुपए दिलाने का लालच देकर ठगी कर रहे 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. सभी को विशेष छापेमारी अभियान चला कर ठगी के सामानों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

6 साइबर अपराधी गिरफ्तार: पूरे मामले की जानकारी एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई कुसुंभा थाने की पुलिस और DIU की टीम ने संयुक्त रूप से की है. एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार साइबर अपराधी कुसुंभा थाना क्षेत्र अंतर्गत जियनबीघा गांव के बगीचे में बैठकर ठगी का काम कर रहे थे.

विशेष छापामारी अभियान चलाकर गिरफ्तारी: सूचना मिलने के बाद कुसुंभा थाने के साथ-साथ DIU की टीम को विशेष छापेमारी के लिए भेजा गया. पुलिस बल ने पूरे एरिया को घेरते हुए सभी साइबर अपराधियों को दबोच लिया. गहनता से पूछताछ करने पर अपराधियों ने बताया कि जन औषधि परियोजना के अंतर्गत जन औषधि कार्यालय खोलने के लिए लोगों को फोन करते थे और कार्यालय खोलने के लिए पंजीकरण कराने हेतु रुपए की डिमांड करते थे.

साइबर अपराधी के पास से ठगी के सामान बरामद

बिहार बोर्ड परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी: जिसके बाद शुल्क को धीरे-धीरे बढ़ाते जाते थे. जब आम नागरिक फोन कर अपना रुपया वापस करने के लिए बोलता था, तो यह लोग फोन बंद कर देते थे. इसी प्रकार बिहार बोर्ड की परीक्षा पास करने के लिए और पुराने सिक्के का फोटो भेज कर अधिक रुपए देने का लालच देकर ठगी का काम कर रहे थे.

पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार: पुलिस ने इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में रजनीश कुमार, राहुल कुमार, सोनू कुमार, पंकज कुमार, प्रिंस कुमार और धीरज कुमार बताये जाते हैं. यह सभी साइबर अपराधी जियनबीघा गांव के ही रहने वाले हैं.

कई ठगी के सामान बरामद:पकड़े साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 11 एंड्राइड मोबाइल फोन, 09 कीपैड मोबाइल फोन, लेनोवो का एक छोटा लैपटॉप, 13 आर्डर सीट और ग्राहकों के नाम पता का 4 रजिस्टर बरामद किया है. साथ ही उनके मोबाइल से लोगों से ठगी करने वाले कई मैसेज चैट और अन्य विज्ञापन भी बरामद किया गया है. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच सभी को जेल भेज दिया है.

"कुसुंभा थाने की पुलिस और DIU की टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी कर 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बिहार बोर्ड की परीक्षा में पास कराने, जन औषधि परियोजना दिलाने और पुराने सिक्के के बदले अधिक रुपए दिलाने का लालच देकर ठगी करते थे. इनके पास सेमोबाइल फोन, लैपटॉप, ग्राहकों के नाम पता का रजिस्टर सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं."-बलिराम कुमार चौधरी, एसपी

ये भी पढ़ें:शेखपुरा में 13 साइबर अपराधी गिरफ्तार, पुराने सिक्कों के बदले मोटी रकम और लोन दिलाने के नाम पर करता था ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details